New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/4KpfV2lIhyQQuOvfphTN.jpg)
Volvo XC40 Recharge e-SUV launched in India: वॉल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर दी है. यह भारत में असेंबल होने वाली पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है. इसके लिए बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कल 50,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू होगी. वहीं, इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू होगी. नई Volvo XC40 रिचार्ज उसी कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जो रेगुलर XC40 में है. नई Volvo XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV को 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है. यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा संचालित है जो 402 बीएचपी का कंबाइंड आउटपुट और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे तक है. XC40 रिचार्ज में 78kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है. वोल्वो का दावा है कि यह सिंगल चार्ज (WLTP साइकिल) पर 418 किमी की रेंज दे सकती है. इसके अलावा, इस स्वीडिश लक्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को 150kW डीसी फास्ट चार्जर की मदद से केवल 40 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. नई Volvo XC40 रिचार्ज भारत में कर्नाटक में बेंगलुरु के पास कंपनी के होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ, ADAS समेत एक नया एंड्रॉयड-बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी MINI Cooper SE, Kia EV6, Audi e-tron और BMW i4 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.