/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/sGjWJrlBqHoDWFRhaAIE.jpg)
सुपर इलेक्ट्रिक मोटर तकनीक से लैस श्याओमी की पहली ई-सेडान कार टेस्ला (Tesla cars) और पोर्शे (Porsche EVs)जैसी लग्जरी कारों की तुलना में अधिक तेज भागने में सक्षम होगी.
/financial-express-hindi/media/media_files/hgltXQRTEeSZLLKkwIML.jpg)
Xiaomi SU7
चीन की स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 से पर्दा उठाया. (Image : X/@Xiaomi_kenya)
/financial-express-hindi/media/media_files/h8MeMHVkqEByW37uPIpi.jpg)
Xiaomi SU7
स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी श्याओमी ने चीन में आयोजित स्ट्राइड (Stride) इवेंट के दौरान अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 से पर्दा उठाया. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/rqX8rvtGy5hIAO2sZJHC.jpg)
Xiaomi SU7
इवेंट के दौरान कंपनी ने कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं की, लेकिन इस दौरान श्याओमी की ईवी तकनीक के बारे में जानकारी दी. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/IW9IRzMQ0GJV3pAk2FS8.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 सेडान ई-कार को स्मार्टफोन कंपनी और बीजिंग ऑटोमोटिव इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी के आपसी सहयोग से तैयार किया गया है. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/QE8wK0HkIUAgpkFBZvHD.jpg)
Xiaomi SU7
श्याओमी की ओर से बताया गया कि पहली इलेक्ट्रिक कार एक सेडान है. (Image ; X/@Xiaomi_Kenya)
/financial-express-hindi/media/media_files/xehnJrBAz6fSJV3TYgIX.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 सेडान ई-कार कंपनी के स्मार्टफोन, हाइपरओएस (HyperOS) के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम शेयर करेगी. (Image ; X/@Xiaomi_Kenya)
/financial-express-hindi/media/media_files/G6d1dy8pck2ysZLVtjuk.jpg)
Xiaomi SU7
कलर वेरिएंट के आधार पर Xiaomi SU7 सेडान ई-कार तीन विकल्प में बाजार में आएंगे. जिनमें एक्वा ब्लू (Aqua Blue), मिनरल ग्रे (Mineral Gray) और वरडेंट ग्रीन (Verdant Green) कलर विकल्प शामिल हैं. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/Xujxi8xcd6LC1Rcm1Z77.jpg)
Xiaomi SU7
डायमेंशन की बात करें तो अपकमिंग सेडान Xiaomi SU7 की लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1963 मिमी, उंचाई 1455 मिमी और व्हीलबेस 3000 मिमी होगी. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/ZAdgkwfx4Yg2o5lbpDyd.jpg)
Xiaomi SU7
इसमें दो अलग-अलग व्हील साइज के विकल्प होंगे. जो क्रमशः 19 इंच और 20 इंच के होंगे. इस आधार पर कार दो वेरिएंट - लिडार (Lidar) और बिना लिडार विकल्प में आएगी. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/qMRC0SPPulBSZuDzQxHq.jpg)
Xiaomi SU7
लुक और डिजाइन में शानदार यह कार दो वेरिएंट में आएगी. जिसमें से बेस वेरिएंट Xiaomi SU7 और टॉप वेरिएंट Xiaomi SU7 Max शामिल है. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/K9ZJFcVEpq3d6TSTPsig.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 का बेस वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव लेऑउट से लैस होगा. और टॉप वेरिएंट में डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव लेऑउट मिलेगा. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/qzLjbxfk1LLEe35aPpRz.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 और Xiaomi SU7 Max ,दोनों वेरिएंट में क्रमशः Xiaomi HyperEngine V6 और Xiaomi HyperEngine V6s मोटर लगा होगा. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/GWCZx1Q0pqJ5wmtjHnU3.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 के बेस वेरिएंट को अधिकतम 210 किमी प्रति घंटे को रफ्तार से भगाया जा सकेगा. यह महज 5.28 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 299PS का पावर और 400Nm का ट़ॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/nG0xfeeeTEzPqDpaX7po.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 के टॉप वेरिएंट को अधिकतम 265 किमी प्रति घंटे को रफ्तार से भगाया जा सकेगा. यह महज 2.78 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 673PS का पावर और 838Nm का ट़ॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/nTtKdMvFcIQPvAsgjdXT.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 के बेस वेरिएंट में 73.6kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी यह कार एक बार फुल चार्ज करने पर 668 किमी की दूरी तय करेगी. (Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/3dQsaHQgqYOrebkJTj0b.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 Max सेडान ई-कार में 101kWh कैपिसिटी की बैटरी लगी होगी. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर टॉप वेरिएंट सेडान ई-कार 800 किमी चलेगी.(Image : X/@Reuters)
/financial-express-hindi/media/media_files/muHmJVZd2EvIGuV49BQc.jpg)
Xiaomi SU7
कंपनी ने Xiaomi SU7 के टॉप वेरिएंट को दमदार बनाया है. इसमें डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव लेऑउट दिया गया है. जिसके चलते Xiaomi SU7 Max सेडान ई-कार हर रोड कंडिशन में बेहतर परफार्मेंस देगी. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/KPAnjp8zLKqfb4SHTS41.jpg)
Xiaomi SU7
एंटीरियर की बात करें तो कार को गैलेक्सी ग्रे, ट्विलाइट रेड और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में पेश किया गया है. इसमें 16.1 इंच की बड़ी टच स्क्रीन, 56 इंच का HUD और 7.1 इंच का फ्लिप इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन भी है. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/2TQDGuIIzPlsXG9Uu0rF.jpg)
Xiaomi SU7
इसमें सिस्टम इंटेलिजेंट इंटिग्रेशन, सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन की-बोर्ड एक्सपेंशन का सपोर्ट है. श्याओमी की पहली सेडान ई-कार में स्पोर्ट्स-स्टाइल सीट और ट्रेडिशनल D-शेप स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/J4o4vrJqKtU0RHozAzfS.jpg)
Xiaomi SU7
Xiaomi SU7 में वॉटर ड्रॉप-शेप वाली हेडलाइट्स, 2.48m हैलो-शेप्ड टेल लाइट, 175 डिग्री रिपल कर्व्ड सर्फेस, सेमी-हिडन डोर हैंडल, पेबल्ड फ्रेमलेस वॉटर ड्रॉप रियरव्यू मिरर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/5Kg0EQpHFxepibc0qQ9Z.jpg)
Xiaomi SU7
स्पेस की बात करें तो फ्रंट रो में Xiaomi SU7 में 1012mm वर्टिकल स्पेस मिल जाता है यानी 1.88 मीटर हाईट वाले लोगों को भी पर्याप्त हेडरूम मिलेगा. रियर स्पेस Tesla Model S और BMW 5 Series से भी ज्यादा है. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/qt05qjxXqDoMQgrAFJzs.jpg)
Xiaomi SU7
श्याओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट लगेज स्पेस 105 लीटर है और इसके ट्रंक की कैपिसिटी 517 लीटर है. (Image : X/@Xiaomi)
/financial-express-hindi/media/media_files/03MSdjpHnglblDdDUTES.jpg)
Xiaomi SU7
बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले सालों में कार के नए ट्रिम V8 को भी पेश करेगी जिसमें 150kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. यह कार एक बार फुल चार्ज पर 1500 किमी तक ड्राइविंग रेज देने में सक्षम होगी. (Image : X/@Xiaomi)