/financial-express-hindi/media/media_files/tjKyLzR4N5455NJ0tTVJ.jpg)
/financial-express-hindi/media/media_files/8DA3Csgqj4JXn7Fuiolw.jpg)
राष्ट्रपति ने प्रोटेम स्पीकर को दिलाई शपथ
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हुआ. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगातार 7 बार निचले सदन का सदस्य रह चुके भाजपा नेता भर्तृहरि महताब को अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष के रूप में शपथ दि
/financial-express-hindi/media/media_files/K6if6YEh1B1E6qQBFPTQ.jpg)
पहले दिन पीएम मोदी ने संसद सदस्यता की ली शपथ
सत्र की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सदस्यता की शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर ने पीएम मोदी को शपथ दिलाई.
/financial-express-hindi/media/media_files/ggJQsovfZlyIzr47tDV1.jpg)
प्रोटेम स्पीकर ने पैनल में शामिल अध्यक्षों को दिलाई शपथ
स्पीकर चुनाव तक सदन की कार्यवाही चलाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किए गए पैनल को शपथ दिलाई गई. प्रोटेम स्पीकर ने पैनल के सदस्यों को शपथ दिलाई. ये पैनल सदन चलाने में प्रोटेम स्पीकर की मदद करेंगी.
/financial-express-hindi/media/media_files/CbtHaAaYP6g24OfRBzF1.jpg)
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने ली शपथ
प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सभी नई सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई. इस बार मोदी मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं.
/financial-express-hindi/media/media_files/ulD4LQo1Yqr40UsfjAMn.jpg)
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने ली शपथ
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बाद गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री राजनाथ सिंह और मंत्रिमंडल में बाकी मंत्रियों ने एक-एक करके संसद सदस्यता की शपथ ली. इस बार मोदी मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों में 58 लोकसभा के सदस्य हैं.