North-East: गर्मियों में नार्थ ईस्ट घूमने का है प्लान? इन जगहों की खूबसूरती को जरूर करें एक्सप्लोर, तस्वीरों में झलक
Best place to visit this summer in North-East: अगर आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की वादियों को घूम चुके हैं और इससे बेहतर वीकेंड डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो आपके नार्थ-ईस्ट परफेक्ट जगह हो सकता है.
Best place to visit this summer in North-East: अगर आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की वादियों को घूम चुके हैं और इससे बेहतर वीकेंड डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो आपके नार्थ-ईस्ट परफेक्ट जगह हो सकता है.
Best place to visit this summer in North-East: नार्थ-ईस्ट इंडिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे
Best place to visit this summer in North-East: देश में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और अगर आप आने वाले समय में किसी जगह पर लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं तो नार्थ-ईस्ट इंडिया (North East India) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. हालांकि अब यहां की जगहें भी ऑफ-बीट नहीं हैं लेकिन फिर भी उत्तर इंडिया की तुलना में यहां कम पर्यटक आते हैं. नार्थ-ईस्ट इंडिया में कई ऐसी जगहें हैं जहां की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये जगहें शहरों की भीड़-भाड़ और तेज रफ्तार वाली जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए सबसे बेस्ट हैं. सरकार भी अब इन जगहों पर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए काफी कुछ कर रही है. हालांकि वहां जाने से पहले कुछ जगहों की जानकारी पहले से इकठ्ठा का लेंगे तो आपके सफर में कोई रुकावटें नहीं आएंगी. नार्थ-ईस्ट के कई जगहों पर घूमने के लिए परमिट की जरूरत होती है. आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही 5 जगहों के बारे में जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.
चेरापूंजी को भारत में दूसरी सबसे नम जगह के रूप में जाना जाता है क्योंकि इस शहर में सालाना 11,777 मिमी औसत बारिश होती है. यह स्थान अपने प्राकृतिक अजूबों के लिए जाना जाता है जैसे रबर के पेड़ों से बने डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज. अगर आप एक थ्रील को महसूस करना चाहते हैं तो इस जगह से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है. चेरापूंजी में स्थित मौस्मई गुफा को देखने देश नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक आते हैं.असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क अपने वाइल्डलाइफ के लिए काफी फेमस है. यह जगह कई लुप्तप्राय जानवरों का जगह है. ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे फैले इस विशाल पार्क में हाथियों, बाघों और एक सींग वाले गैंडों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी रहती है. यहां कई ऐसे वेटलैंड्स हैं जो आपके मन को मोह लेंगे. यहां पूरे भारत से लोग धूमने आते हैं.अगर आप तवांग नहीं जाते हैं तो अरुणाचल प्रदेश की यात्रा अधूरी है. भूटान के पूर्व में 2,669 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह शानदार वीकेंड डेस्टिनेशन में से एक है. यह शहर अपने 400 साल पुराने बौद्ध मोनेस्ट्री के लिए जाना जाता है, जो बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है. इसके अलावा, तवांग में सेला दर्रा, तकत्संग गोम्पा और गोरीचेन पीक जैसे कुछ आश्चर्यजनक जगहें भी हैं जिसको देखते ही आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.कभी प्राचीन सिल्क रोड का हिस्सा रहा 14,450 फीट ऊंचा नाथुला दर्रा एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस जगह पर आपको कई मनोरम दृश्य देखने को मिल जाएंगे. यह जगह एडवेंचर करने वालों के लिए भी बेस्ट है.अगर आप पहाड़ पर घूमने के शौकीन हैं और हिमाचल और उत्तराखंड के घाटियों को धूम चुके हैं तो जीरो वैली (Zero Valley) आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यह घाटी अपातानी जनजाति का घर है. इस घाटी के आसपास कई ट्रेकिंग रुट्स हैं, जिसके वजह से पूर्वोत्तर भारत में ढेरो पर्यटक आते हैं.प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, जीरो घाटी पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति और जनजातीय जीवन को समझने का भी मौका देता है.लाचुंग नार्थ ईस्ट में भारत में घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह शहर पहाड़ों के ऊपर तिब्बत और सिक्किम बॉर्डर के करीब है. लाचुंग में एक19वीं सदी की प्राचीन मोनेस्ट्री है, जो सुंदर सेब के बागों से घिरा हुआ है. इसके पास ही युमथांग घाटी, जिसे 'ज़ीरो पॉइंट' भी कहा जाता है. यहां गर्म झरने भी पाए जाते हैं. यह समुंद्र तल से 8,858 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.