Best Place in South India: जन्नत से कम नहीं साउथ इंडिया की ये जगहें, गर्मियों में बना सकते हैं घूमने का प्लान, तस्वीरों में झलक
Best Place to visit in South India: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि दक्षिण भारत में घूमने की कई ऐसी जगहें हैं, जिनके नजारे आपको पहली नजर में ही मंत्रमुग्ध कर देंगे.
Best Place to visit in South India: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि दक्षिण भारत में घूमने की कई ऐसी जगहें हैं, जिनके नजारे आपको पहली नजर में ही मंत्रमुग्ध कर देंगे.
Best Place to visit in South India: अल्लेप्पी, ऊटी और मुन्नार समेत कई ऐसी जगहें हैं जहां आप इस गर्मी में ट्रेवल कर सकते हैं.
Best Place to visit in South India: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि दक्षिण भारत में घूमने की कई ऐसी जगहें हैं, जिनके नजारे आपको पहली नजर में ही मंत्रमुग्ध कर देंगे. दक्षिण भारत में खूबसूरत पहाड़ों से लेकर कई सुरम्य नदियां हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका वापस लौटने का मन नहीं करेगा. एक समय था जब लोग अपना हनीमून मनाने के लिए कश्मीर या गोवा जाते थे, लेकिन जब से दक्षिण की जगहें एक्सप्लोरड हुई हैं, अब लोग वहां भी मौज-मस्ती के लिए जाने लगे हैं. इसमें केरल में स्थित मन्नार लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. आइए तस्वीरों में देखते हैं ऐसी ही कुछ जगहों पर जहां आप इस गर्मी में अकेले या परिवार के साथ घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.
दक्षिण भारत में घूमने के लिए मुन्नार सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां कई खूबसूरत चाय बगान मौजूद हैं. अगर आप बड़े-बड़े प्राकृतिक झरनों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है. मुन्नार के आस-पास कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप घूम सकते हैं जैसे, मट्टुपेट्टी, देवीकुलम, लॉक हार्ट गैप,अटुकल और न्यायमकड आदि. (PC- Escape Artist) कूर्ग को ईस्ट का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां ब्रह्मगिरी चोटी प्रमुख आकर्षणों में से एक है जहां आप माउंटेन क्लाइम्बिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इन जगहों पर कॉफी और खूबसूरत झरना देखने को मिलते हैं. ( PC- Yatra.com)अल्लेप्पी को अलाप्पुझा और 'वेनिस ऑफ द ईस्ट' के नाम से भी जाना जाता है. यह केरल का 10वां सबसे बड़ा शहर है. यह केरल में एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यह जगह हाउसबोट की सवारी के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. (PC- Housing.com)भगवान शिव की सवारी 'नंदी' प्रसिद्ध मंदिर योग नंदीश्वर मंदिर के प्रवेश द्वार पर स्थापित हैं. इसी के आधार पर इन पहाड़ियों को 'नंदी हिल' कहा जाता है. ये पहाड़ियां कॉफी बागानों और पहाड़ों और मसालों के बागानों के लिए लोकप्रिय हैं. नंदी पहाड़ियों के आसपास की हवा मसालों और ताजी कॉफी की सुगंध से भरी हुई है. पैराग्लाइडिंग, माउंटेन साइकलिंग और नेचर वॉक के लिए ये जगह सबसे बेस्ट है. (Travel Triangle)ऊटी तमिलनाडु का एक छोटा सा शहर है लेकिन फिर भी गर्मियों में यहां पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. गर्मी के महीनों के दौरान यहां का तापमान एवरेज रहता है. उत्तर भारत के लोग खासतौर से यहां राहत पाने के लिए आते हैं. ऊटी कोयम्बटूर से लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऊटी से निकटतम घरेलू हवाई अड्डा कोयम्बटूर ही है.