हम आपके लिए Dell, HP, Lenovo, ASUS, Acer के कुछ चुनिंदा लैपटॉप्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
Best Laptop under 50,000 : इस फेस्टिव सीजन में अगर आप नया लैपटॉप लेने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन 50 हजार तक के बजट की वजह से लैपटॉप नहीं ले पा रहे हैं, तो आप को निराश होने की जरूरत नहीं है. इस फेस्टिव सीजन में अलग-अलग ई-कॉमर्स कंपनियां भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं, जिसकी वजह से शानदार फीचर्स वाले लैपटॉप 50 हजार से कम कीमत में बिक रहे हैं. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ चुनिंदा लैपटॉप्स का कलेक्शन लेकर आएं हैं. इनमें Dell, HP, Lenovo, ASUS, Acer जैसे कंपनियों के लैपटॉप शामिल हैं.
Acer Aspire 3:- शानदार कलर थीम के साथ आने वाले इस स्लिम डिजाइन वाले लैपटॉप में इंटेल कोर i5 और 11th जनरेशन का हाई स्पीड प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB की रैम और 512GB का हैवी एसएसडी स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है. इस लैपटॉप की कीमत 55,999 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में 34% डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ 36,990 में मिल जाएगा.ASUS VivoBook K15 OLED:- लेटेस्ट फीचर्स वाले इस लैपटॉप में 15.1 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें 8GB रैम और 512GB SSD है. इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स की भी सुविधा दी गई है. इस लैपटॉप की कीमत 64,990 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में 29% डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ 45,990 में मिल जाएगा.Dell Inspiron 3511:- यह 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ एंटी ग्लेयर LED बैकलिट नैरो बॉर्डर डिस्प्ले वाला लैपटॉप है. इसमें 8GB रैम और 512GB SSD की सुविधा दी गई है. इस लैपटॉप की बैटरी बैकअप जबरदस्त है. इस लैपटॉप की कीमत 58,229 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में 31% डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ ₹39,990 में मिल जाएगा.HP 14s:- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस इस लैपटॉप में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है. लैपटॉप का 14 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले आपको जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी और व्यूइंग एक्सपीरियंस कराएगा. इसमें आप को 8GB RAM और 256GB SSD की सुविधा मिलेगी. यूजर इसकी रैम को अपनी जरूरत के हिसाब से बढ़ा सकते हैं. इस लैपटॉप की कीमत 47,206 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में 26% डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ ₹37,990 में मिल जाएगा.HP 15s:- कोर I3 प्रोसेसर के साथ आने वाला यह लैपटॉप गेमिंग के साथ ही ऑफिस वर्क और पढ़ाई के लिए बेस्ट है. क्योंकि इसमें आपको एंटी ग्लेयर फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्रैफिक्स से लैस इस लैपटॉप में दो स्पीकर दिए गए हैं. इसमें आप को 8GB रैम मिल रही है. इस लैपटॉप की कीमत 50,697 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में 15% डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ 42,990 में मिल जाएगा.HP Chromebook x360:- लेटेस्ट फीचर वाले इस लैपटॉप में 14 इंच की माइक्रो एज डिस्प्ले दी गई है. टच स्क्रीन वाला यह लैपटॉप 360 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है. इस लैपटॉप की खास बात ये है कि आप इसे टैबलेट की तरह भी यूज कर सकते हैं. इस लैपटॉप की कीमत 64,923 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में 25% डिस्काउंट के बाद यह आपको यह 48,880 में मिल जाएगा.Lenovo IdeaPad 3:- 15.6 इंच के फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले वाले लैपटॉप में 4.2 GHz (Max) स्पीड मिल रही है. इसमें 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 250nis की ब्रिगटनेस लगी हैं. इसमें 2X2W के स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं. यह बहुत ही पतला और हल्का लैपटॉप है. इस लैपटॉप की कीमत 59,890 रुपये है, लेकिन फेस्टिव सेल में 36% डिस्काउंट के बाद यह आपको सिर्फ 38,190 में मिल जाएगा.