/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/up-r-day-tablaux.jpg)
Republic Day Tableaux: परेड में यूपी की झांकी में दिखी महाकुंभ का झलक. (Image: Screengrab/YT/@DoordarshanNational)
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/delhi-r-day-tablaux.jpg)
दिल्ली की झांकी में दिखा शिक्षा मॉडल
दिल्ली की झांकी का विषय क्वॉलिटी एजुकेशन था. कर्तव्य पथ पर परेड में दिल्ली के कला एवं संस्कृति विभाग की तरफ से प्रस्तुत झांकी में दिल्ली के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की झलक दिखाई गई.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/up-r-day-tablaux.jpg)
यूपी की झांकी में दिखी महाकुंभ की झलक
उत्तर प्रदेश की झांकी का विषय महाकुंभ 2025 - स्वर्णिम भारत विरासत और विकास था. 'महाकुंभ 2025 - स्वर्णिम भारत विरासत और विकास' थीम वाली झांकी, महाकुंभ मेले की भव्यता को दर्शाती है, जो गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर आध्यात्मिकता, संस्कृति और प्रगति का जश्न मनाती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/andhra-pradesh-r-day-tablaux.jpg)
आंध्र प्रदेश की झांकी में दिखे लकड़ी के खिलौने
आंध्र प्रदेश की झांकी का विषय 'एटिकोप्पाका बमालु' था, जिसमें इको-फ्रेंडली लकड़ी के खिलौने दिखाए गए.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/haryana-r-day-tablaux.jpg)
हरियाणा की झांकी
हरियाणा की झांकी का विषय भगवत गीता का प्रदर्शन था. कर्तव्य पथ पर पेश झांकी में भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन ने दर्शकदीर्घा में बैठे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/uttarakhand-r-day-tablaux.jpg)
उत्तराखंड का झांकी
उत्तराखंड का झांकी की विषय सांस्कृतिक विरासत और साहसिक खेल था. कर्तव्य पथ पर 'एडवेंचर स्पोर्ट्स' थीम पर आधारित झांकी ने राज्य की जीवंत संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित किया.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/chandigarh-r-day-tablaux.jpg)
चंडीगढ़ की झांकी
चंडीगढ़ का झांकी का विषय विरासत, नवाचार और स्थिरता का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण था.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/west-bengal-r-day-tablaux.jpg)
पश्चिम बंगाल की झांकी
कर्तव्य पथ पर पश्चिम बंगाल ने लक्ष्मी भंडार और "लोक प्रसार प्रकल्प" झांकियां प्रस्तुत कीं, जो राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को उजागर करती हैं.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/mp-r-day-tablaux.jpg)
एमपी की झांकी
कर्तव्य पथ पर मध्य प्रदेश की शान: कुनो राष्ट्रीय उद्यान-चीतों की भूमि’ थीम पर आधारित झांकी में कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के सफल पुनरुत्पादन को उजागर किया गया है, जो वन्यजीव संरक्षण और राज्य की समृद्ध जैव विविधता का जश्न मनाती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/tripura-r-day-tablaux.jpg)
त्रिपुरा की झांकी
त्रिपुरा की झांकी में "शाश्वत श्रद्धांजलि: त्रिपुरा में 14 देवताओं की पूजा" पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें खर्ची पूजा की महत्वता को उजागर किया गया है, जिसमें 14 देवताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/karnataka-r-day-tablaux.jpg)
कर्नाटक की झांकी
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में रविवार को कर्नाटक की झांकी में ऐतिहासिक शहर लक्कुंडी के उत्कृष्ट और कलात्मक मंदिरों को दर्शाया गया.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/jharkhand-r-day-tablaux.jpg)
झारखंड की झांकी
झारखंड ने 'स्वर्णिम झारखंड: विरासत और प्रगति' की विरासत को अपनी झांकी में दर्शाया.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/punjab-r-day-tablaux.jpg)
पंजाब की झांकी
बाबा शेख फरीद को समर्पित झांकी पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, कृषि विरासत और कृषि से लेकर फुलकारी कढ़ाई तक की जीवंत परंपराओं को दर्शाती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/gujarat-2-r-day-tablaux.jpg)
गुजरात की झांकी
गुजरात की झांकी का शीर्षक 'गुजरात: अनार्तपुर से एकतानगर तक - विरासत और विकास का संगम' है, जो राज्य की प्रगति और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/goa-r-day-tablaux.jpg)
गोवा की झांकी
‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ थीम वाली झांकी राज्य के प्राचीन समुद्र तटों, हरे-भरे परिदृश्यों और समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाती है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/dadra-nagar-haveli-r-day-tablaux.jpg)
दादरा नगर हवेली और दमन और दीव की झांकी
दादरा नगर हवेली और दमन और दीव की झांकी का विषय कुकरी मेमोरियल के साथ दमन एवियरी बर्ड पार्क - भारतीय नौसेना के बहादुर नाविकों को श्रद्धांजलि था.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/26/VAqg4LA0OUsAAVhRfdT2.jpg)
बिहार की झांकी
बिहार की 'स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास' की झांकी राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विरासत को प्रदर्शित करती है जैसे प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का पुनरुद्धार, और बोधगया का यूनेस्को विरासत महाबोधि मंदिर.