Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी पर पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने दी बधाई, तस्वीरों में देखिए कैसे किया गया गणपति बप्पा का वेलकम
Ganesh Chaturthi 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी है. कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरें साझा की हैं.
Ganesh Chaturthi 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी है. कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीरें साझा की हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी है.
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का त्योहार आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच, कई बड़ी हस्तियों ने अपने फैन्स को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं. इसमें राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्मी दुनिया से जुड़े बड़े अभिनेता-अभिनेत्री भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी है. वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली, ऋषभ पंत से लेकर आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, एकता कपूर और माधुरी दीक्षित जैसी कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं. शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और कपिल शर्मा जैसी अन्य हस्तियों ने भी तस्वीरें साझा की हैं.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी है. मोदी जी ने ट्वीट करते हुए संस्कृत का श्लोक लिखा है, "यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः। यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः।। गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!"कार्तिक प्रसिद्ध लालबागचा राजा से मिलने के लिए उत्साहित थे. उन्होंने वहां से तस्वीरें अपलोड कीं और अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, "गणपति बप्पा मोरया !!! #LalBaugchaRaja का दर्शन पाकर धन्य हो गया, धन्यवाद बप्पा इसे एक लाइफ चेंजिंग वाला वर्ष बनाने के लिए और आशा करता हूं आप आगे भी मेरी सारी मन्नते ऐसे ही पूरी करते हैं रहें"एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी अपने चाहने वालों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इसके साथ ही गणपति बप्पा के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा की हैंकॉमेडी की दुनिया के मशहूर शख्सियत कपिल शर्मा ने भी अपने चाहने वालों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने तस्वीरें भी साझा की हैंगणेश जी की एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में तस्वीर वायरल हो रही है, फिल्म पुष्पा: द राइज में इसी स्टाइल में कुर्ता-पायजामा पहना था. इसके साथ ही, इस मूर्ति में गणेश जी ने अपना हाथ उसी स्टाइल में रखा है, जैसा कि फिल्म में अल्लू अर्जुन का है. इस फोटो में हम पुष्पा के सिग्नेचर हैंड जेस्चर को देख सकते हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा था और यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी.एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘RRR’ से प्रेरित भगवान गणेश की मूर्तियां भी इस बार बाजार में देखी गई हैं. इसमें गणेश जी का स्टाइल ठीक वैसा ही है जैसा कि फिल्म में एक्टर रामचरण का था. इसमें भगवान गणेश ने अपने हाथों में धनुष पकड़ा हुआ है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR को भी दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा था. गणेश चतुर्थी एक लोकप्रिय त्योहार है, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है.