New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/NxLzXMIMwq9SNQtCP90u.jpg)
Gandhi Tributes to Nehru: स्मारक पर मौजूद कई वरिष्ठ नेताओं में केसी वेणुगोपाल और पवन बंसल, मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
Gandhi Tributes to Nehru: कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री की विरासत एक प्रकाश स्तंभ की तरह लंबी है, जो हमेशा भारत के विचार और लोकतंत्र के मूल्यों को रौशन करती रहेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और गांधी ने भी शांति वन में नेहरू के स्मारक का दौरा किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. स्मारक पर मौजूद लोगों में वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और पवन बंसल भी मौजूद थे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mZShPohvX2wrGzaLG76K.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NhCvoEBEXcukNNWpyysZ.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/KHy5qMrjIRTIeucxd3dj.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/NCN5hkkMzAUtpJ7sQL1t.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tWaFt9Ao54CdBGjikAWM.jpg)