/financial-express-hindi/media/post_banners/evx8WbG29glTFhFOw6FA.jpg)
भारत आज 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) मना रहा है.
Hindi Films to watch this Independence Day: भारत आज 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बेहद उत्साह है. आजादी के इन 75 सालों में देश के लोगों ने कई बदलाव और उतार-चढ़ाव देखे हैं. हिंदी सिनेमा ने भी, इन सालों में देश के बदलते स्वरूप के साथ बदलाव देखा है. इस दिन अक्सर लोग घरों में या थिएटर में जाकर फिल्में देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी इस दिन परिवार के साथ बैठकर फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो यहां हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन हिन्दी फिल्मों की लिस्ट साझा की है. 1950 के दशक से लेकर आज के भारत तक की ये ऐसी फिल्में हैं जो आपकी आंखों में आंसू ला देंगी. हर भारतीय को इन फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
Mother India-
भारत को आजादी मिलने के दस साल बाद फरवरी 1957 में महबूब खान की महान फिल्म 'मदर इंडिया' रिलीज हुई. इस फिल्म में दलितों के मानवाधिकार, समानता और उत्पीड़न को एक सिनेमाई आवाज मिली जिसने एक नए स्वतंत्र भारत में किसानों के संघर्षों को बयां किया. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही. इसमें नरगिस, राज कुमार, राजेंद्र कुमार और सुनील दत्त ने अहम किरदार निभाए हैं.Purab Aur Paschim-
'पूरब और पश्चिम' मनोज कुमार की 1970 की सुपरहिट फिल्म रही. यह देशभक्ति से भरी हुई फिल्म है. उपकार के बाद भारत कुमार के रूप में यह उनकी दूसरी फिल्म थी जिसमें उनका साथ थे-विनोद खन्ना, अशोक कुमार, सायरा बानो, ओमप्रकाश, प्रेमचोपड़ा ने दिया. इस फिल्म में सायरा बानो, अशोक कुमार और प्राण ने अहम किरदार निभाए हैं. इस फिल्म के गाने भी बेहद पॉपुलर हैं.
Border-
देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों में बॉर्डर भी एक बेहद पॉपुलर फिल्म है. यह एक सुपरहिट फिल्म है जोकि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म 2 घंटे 56 मिनट की है. इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, राखी और तब्बू ने अहम किरदार निभाए हैं. इसके गाने भी काफी पसंद किए जाते हैं और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सुने जा सकते हैं.Lagaan-
यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. यह आशुतोष गोवारिकर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म है. यह फिल्म अंग्रेजों के समय एक सूखा पीड़ित गांव के किसानो की कहानी है जिन्हें ज्यादा लगान देने के लिए मजबूर किया जाता है. जब किसान लगान कम करने की मांग करते हैं तो उन्हें अंग्रेजों द्वारा उन्हें क्रिकेट खेलने का प्रस्ताव दिया जाता है. आमिर खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने कई नेशनल अवॉर्ड जीते थे.Naya Daur-
1957 की बी आर चोपड़ा की इस फिल्म में, ग्रामीण भारत में संघर्ष पर फोकस किया गया है. जब एक जमींदार का बेटा घोड़ों की गाड़ियों को बसों से बदलकर अपने व्यवसाय को आधुनिक बनाने का फैसला करता है, तो उसे एक घोड़ा गाड़ी सवार द्वारा चुनौती दी जाती है. आप इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखकर एंजॉय कर सकते हैं.Rang de Basanti-
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 2006 की यह फिल्म 6 युवा भारतीयों की कहानी है. इस फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ नारायण, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, माधवन, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी और ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन ने अहम किरदार निभाए हैं. यह कहानी एक ब्रिटिश डॉक्युमेंट्री निर्माता की है जो अपने दादा की डायरी प्रविष्टियों के आधार पर भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों पर एक फिल्म बनाने के लिए भारत आती है.Saat Hindustani-
1969 की यह के ए अब्बास निर्देशित गोवा के मुक्ति संग्राम की पृष्ठभूमि में बनी फिल्म है. गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने की सात हिन्दुस्तानियों की इस कहानी में उत्पल दत्त, मधु, ए के हंगल और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभायी.Sarfarosh -
बॉक्स ऑफिस पर सफल रही 'सरफरोश' फिल्म कारगिल युद्ध के एक साल बाद 1999 में रिलीज़ हुई थी. यह निर्देशक-निर्माता एवं लेखक जॉन मैथ्यू माथन की एक्शन-थ्रिलर आधारित हिन्दी फिल्म है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, आमिर खान व सोनाली बेंद्रे ने अहम किरदार निभाए हैं. इस फिल्म ने कुछ राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते हैं.Swades-
स्वदेस 2004 में बनी हिन्दी फिल्म है, जिसका लेखन, निर्देशन और निर्माण आशुतोष गोवरिकर ने किया. यह एक एनआरआई की सच्ची कहानी पर आधारित है जो अपनी मातृभूमि को लौटता है. फिल्म में शाहरुख़ ख़ान, गायत्री जोशी, किशोरी बलाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.Upkar -
1967 की इस फिल्म में मनोज कुमार ने अपने 'भारत' अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और कुछ राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त किए.