New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/XdFjSujCFo1z5n5v0YYU.jpg)
IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में CSK चौथे और LSG तीसरे नंबर पर है.
Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. बुधवार यानी आज सुबह सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. इसके बाद बारिश के कारण कोई मैच नहीं हो सका और अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में CSK चौथे और LSG तीसरे नंबर पर है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EgkbBqDxgiIJRgXTu6qZ.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zYXKqz8BwOUvfldo6cC3.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DaNbDQmJUEjQcTfGeIvU.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/QmLl5NDjgMyzU1ptt315.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2ld0A1UqmbU41a0S9IoH.jpg)