समाजवादी पार्टी प्रमुख और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया. (फोटो-इंडियन एक्स्प्रेस)
Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री, आठ बार के विधायक, सात बार के सांसद और उत्तर प्रदेश की राजनीति को फिर से परिभाषित करने वाले 'नेताजी' का 82 साल की उम्र में आज सोमवार को निधन हो गया. वह 2 अक्टूबर से गुड़गांव के एक अस्पताल के आईसीयू में थे.
इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में जन्मे, मुलायम एक पहलवान से छात्र नेता बने थे, जिनकी एक राजनेता के रूप में व्यक्तिगत यात्रा 1980 और 1990 के दशक की मंडल-कमंडल राजनीति सहित यूपी के राजनीतिक इतिहास के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई थी. उन्होंने 2012 में बागडोर अपने बेटे अखिलेश यादव को सौंप दी थी. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)मुलायम ने केके कॉलेज, इटावा, एके कॉलेज, शिकोहाबाद, और बीआर कॉलेज, आगरा विश्वविद्यालय जैसे अलग-अलग कॉलेजों से BA, BT और MA की डिग्री हासिल की. मुलायम के राजनीति विज्ञान के ज्ञान ने शायद उन्हें अलग-अलग कठिनाईयों का सामना करने में मदद की. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)मुलायम सिंह यादव राम मनोहर लोहिया की विचारधारा से प्रेरित थे, जो 1970 के दशक में दलितों का चेहरा बने. आपातकाल के दौरान मुलायम ने 19 महीने जेल में बिताए. 1977 में, जब जनता दल पहली गैर-कांग्रेसी सरकार के रूप में सरकार में आई, तब मुलायम राज्य मंत्री बने. यह मुलायम के राजनीतिक जीवन का एक बड़ा क्षण था और इसने उनके राजनीतिक जीवन को बदल दिया. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)राज्य मंत्री के रूप में, उन्होंने सहकारी संस्थाओं में अनुसूचित जातियों के लिए सीटें आरक्षित कीं. इसने उन्हें पिछड़ी जाति समुदायों का मसीहा बना दिया और उन्होंने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इसका इस्तेमाल भी किया. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)मुलायम सिंह यादव अपने राजनीतिक जीवन में 10 बार विधायक चुने गए और 7 बार सांसद भी रहे. वे तीन बार उत्तरप्रदेश के सीएम बने. वह 1996 से 1998 के दौरान देश के रक्षा मंत्री रहे थे. 1989 में मुलायम पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे. इस दौरान, जब अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन तेज़ हुआ, तो कार सेवकों पर उन्होंने साल 1990 में गोली चलाने का आदेश दे दिया. इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए. इस पर काफी विवाद हुआ. हालांकि, मुलायम का कहना था कि यह फैसला लेना उनके लिए बेहत कठिन था. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)