New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/gK6MfwcdcR5pLjf3kqUO.jpg)
Odisha Train Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ट्रेन हादसे का मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए.
Oddisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया. 16 महीने बाद हुए इतने बड़े ट्रेन हादसे में करीब 260 यात्रियों की मौत हो गई है और करीब 900 से अधिक रेलयात्री घायल हुए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. हादसे के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी, पीएचसी ले जाया गया है. दुर्घटनाग्रस्ट ट्रेनों के कोच में यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन हादसे का मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/aUGvZPf78iN7q9PwPfK4.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/98fx4zqeWtbQ4gWBvrA1.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BV21emx5SuooaEYdTJHl.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tzrN0wS3lGSGNRF6dKp2.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IqmhYeYQu47TLC0oy65w.jpg)