/financial-express-hindi/media/post_banners/peIdAhwH7BLBr2r6fxKT.jpg)
Pakistani Foreign Minister Bilawal Bhutto in India: एससीओ बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री को निमंत्रण जनवरी में भेजा गया था.
Pakistani Foreign Minister Bilawal Bhutto in India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंचे. SCO विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए भुट्टो की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच हो रही है. सम्मेलन की तैयारियों से परिचित लोगों ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और भुट्टो जरदारी के बीच द्विपक्षीय बैठक की कोई योजना नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से इसके लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है. बिलावल भुट्टो जरदारी ने संवाददाताओं से कहा, "मैं एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए गोवा पहुंचकर बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि यह की बैठक सफल होगी."
/financial-express-hindi/media/post_attachments/V9NWuDV4HaR54pi0rkid.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4EJxocctHkPcpBisLztb.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lgMvNTiHbU2Gl29D3Kmj.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zpweAvlqPn09OWO7aIQb.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/YYqEzN3IW4oX7ijSt3qE.jpg)