/financial-express-hindi/media/media_files/odAqfBk3NSZ6wWXwG2LW.jpg)
साल 2006 में पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. (Image : Indian Express)
/financial-express-hindi/media/media_files/qeHRYABz4j5FoEQWyxgV.jpg)
Ghazal maestro Pankaj Udhas
पंकज उधास के इन गानों ने लोगों के दिलों पर किया राज (Image: Express Archive)
/financial-express-hindi/media/media_files/QJwf3E5ROwNHXDvd4n0x.jpg)
Music Legend Pankaj Udhas
महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'नाम’ (1986) के गाने ‘चिट्ठी आई है’ से पंकज उधास देशभर में काफी पॉपुलर हुए. (Image: Express Archive)
/financial-express-hindi/media/media_files/nUMtcB06KkLzpjvlmmXi.jpg)
Music Legend Pankaj Udhas
भारतीय संगीत के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए पंकज उदास को पिछले साल अप्रैल में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 'उनके गाए कई गानों में से एक 'ना कजरे की धार' को लोगों से काफी प्यार मिला. जो 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' का गाना है. (Image: Express Archive)
/financial-express-hindi/media/media_files/5ZnyQg535FhzxUtwUWJT.jpg)
चांदी जैसा रंग है तेरा
'चांदी जैसा रंग है तेरा' फिल्म 'एक ही मकसद' का है. यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. (Image: X/@NarendraModi)
/financial-express-hindi/media/media_files/zjsgjwaLQZESzgHc26JU.jpg)
थोड़ी थोड़ी पिया करो
पंकज उधास के प्रशंसकों के बीच उनके गाए गानों में से एक 'थोड़ी थोड़ी पिया करो' को लोगों ने खूब पसंद किया. यह गाना उनके एल्बम 'आफरीन वॉल्यूम 2' का है, जो 1986 में रिलीज हुआ था. (Image: X/@NarendraModi)
/financial-express-hindi/media/media_files/qeHRYABz4j5FoEQWyxgV.jpg)
छुपाना भी नहीं आता
'छुपाना भी नहीं आता' भी उन्हीं का गाया गाना है. साल 1993 में आई शाहरूख खान की फिल्म 'बाजीगर' के इस गाने को पंकज और विनोद राथौड़ ने गाया है. (Image: Express Archive)
/financial-express-hindi/media/media_files/OocGTec7IGAsOrb4zhZZ.jpg)
और भला क्या मांगू मैं रब से
'और भला क्या मांगू मैं रब से' गाना पंकज उधास ने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ मिलकर गाया था. (Image: Express Archive)
/financial-express-hindi/media/media_files/gC3zjAHGBnhDP60xircx.jpg)
मत कर इतना इतना गुरूर
1993 में आई फिल्म 'आदमी खिलौना है' का गाना 'मत कर इतना इतना गुरूर' पंकज उधास का सदाबहार गीत है, जिसे उन्होंने अलका याग्निक के साथ मिलकर गाया था. (Image: Express Archive)
/financial-express-hindi/media/media_files/fhh0rNqx7SHJEBI8CyMd.jpg)
एक तरफ उसका घर
पंकज उधास का 'एक तरफ उसका घर' गाना खूब मशहूर हुआ था. ये साल 1997 में रिलीज हुए उनके एल्बम 'नशा' का गाना है. (Image:PTI File)
/financial-express-hindi/media/media_files/qIZwKKOfYtbABOwAISIB.jpg)
और आहिस्ता कीजिए बातें
पंकज का यह गाना भी लोगों की जुबान पर आ जाता है. से साल 2006 में रिलीज हुए उनके एलबम जश्न का है. (Image: Express Archive)
/financial-express-hindi/media/media_files/5ZnyQg535FhzxUtwUWJT.jpg)
पंकज के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक और कहा-
पंकज उधास जी की गायकी कई तरह की भावनाए उकेरती थी, उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं. वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें दशकों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई कई बातें याद हैं. उनके जाने से म्युजिक की दुनिया में एक खालीपन आ गया है (Image: X/@NarendraModi)