/financial-express-hindi/media/media_files/WbcmPLKSOSDblfhwhgBD.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला पर ध्यान में लीन हैं. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-1.jpg)
पीएम मोदी तपस्वी मोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार खत्म करने के बाद अब कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद शिला पर ध्यान में लीन हैं.
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-9.jpg)
45 घंटे तक ध्यान मुद्रा में रहेंगे मोदी
पीएम मोदी 45 घंटे तक इसी तरह ध्यान में रहने वाले हैं
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-8.jpg)
पीएम मोदी के लिए तैयार है खास डाइट
पीएम मोदी के लिए खास डाइट तैयार की गई है जिसमें कोई अन्न शामिल नहीं है.
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-12.jpg)
हाइड्रेटेड रहने के लिए लेंगे ये डाइट
मेडिटेशन के दौरान पीएम मोदी सिर्फ तरल डाइट पर रहने वाले हैं, शरीर हाइड्रेट रखने के लिए वे जरूरत पड़ने पर नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे.
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-7.jpg)
तपस्वी मोड में व्रत रहेंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस ध्यान के वक्त पूरी तरह व्रत धारण का पालन करने वाले.
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-6.jpg)
नहीं करेंगे कोई बातचीत
उनकी तरफ से किसी से कोई बातचीत नहीं की जाएगी
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-5.jpg)
मोदी का तपस्वी मोदी इसलिए है खास
पीएम मोदी का ये ध्यान ज्यादा सुर्खियों में इसलिए बना हुआ है क्योंकि आज से ठीक 131 साल पहले इसी जगह पर स्वामी विवेकानंद ने दो दिन का ध्यान लगाया था.
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-4.jpg)
पिछले चुनाव के दौरान भी ऐसा कर चुके हैं मोदी
पीएम मोदी का यह अंदाज अब पुराना हो चुका है, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने ऐसे ही कई घंटों का ध्यान लगाया था.
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-3.png)
2019 में केदारनाथ की गुफा में चले गए थे मोदी
2019 लोकसभा चुनाव के वक्त प्रचार का शोर थमने के बाद शांति के लिए पीएम मोदी तब केदारनाथ की गुफा में चले गए थे
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-11.jpg)
कल शाम से कन्याकुमारी में हैं मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना की
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-10.jpg)
तपस्वी मोड में कल शाम तक रहेंगे मोदी
30 मई की शाम से शुरू हुआ पीएम मोदा का मेडिटेशन मोड 1 जून की शाम तक चलने वाला है.
/financial-express-hindi/media/media_files/pm-modi-4.jpg)
वाराणसी समेत 57 सीटों के लिए मतदान कल
पीएम मोदी वाराणसी से तीसरी बार मैदान में हैं. कल यानी 1 जून वाराणसी सीट पर वोटिंग होनी है. साथ ही विभिन्न राज्यों की 56 और सीटों के लिए भी इसी दिन वोटिंग होगी. अंतिम चरण के साथ ही सभी 543 लोकसभी सीटों के लिए मतदान पूरी हो जाएगी