/financial-express-hindi/media/media_files/hG1wf0OY2Xql96nYiQXs.jpg)
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या में 6,500 वर्ग मीटर क्षेत्रफत में बना हुआ है. (Image : PTI)
/financial-express-hindi/media/media_files/FklECENskYytcMGX2kPo.jpg)
कल होगा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेंगे. वह शनिवार सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. (Photo :ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/TceHSC07TiVBxMj6YXao.jpg)
अयोध्या धाम जंक्शन
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.
/financial-express-hindi/media/media_files/lK7Ec2PkVbyOFkdZxQtJ.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर नवनिर्मित अयोध्या एयरपोर्ट (महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम) का उद्घाटन करेंगे. (Image: PTI)
/financial-express-hindi/media/media_files/hG1wf0OY2Xql96nYiQXs.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट में क्या है खास?
महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या में 6,500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बना है. (Image: PTI)
/financial-express-hindi/media/media_files/PCaoJHjNqwL6rsplqCXH.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट में क्या है खास?
6,500 वर्गमीटर में फैला अयोध्या एयरपोर्ट सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा करने में सक्षम है. (Image: PTI)
/financial-express-hindi/media/media_files/f8Tiwh34FpgdutW8jmSW.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट में क्या है खास?
पीएमओ ने अपने एक बयान में कहा कि मुख्य अयोध्या शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित एयरपोर्ट के पहले चरण को 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. (Image: PTI)
/financial-express-hindi/media/media_files/4nvACuVxV9Ntr13eJ7FB.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट में क्या है खास?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अयोध्या हवाई अड्डे का नाम 'महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम' रखा जाएगा और इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही जारी होने की संभावना है. (Photo : PTI)
/financial-express-hindi/media/media_files/OrtZN48nBNbZ8qD9S94o.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट में क्या है खास?
निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होना है. उससे पहले कल एक भव्य कार्यक्रम हो रहा है. (Photo: Express)
/financial-express-hindi/media/media_files/5U17ZMAFhT50dm4Q8fh7.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट में क्या है खास?
टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्तिचित्रों से सजाया गया है. (Image : AP)
/financial-express-hindi/media/media_files/VjC1XCHpfuM7JeIaKwSj.jpg)
अयोध्या एयरपोर्ट में क्या है खास?
अयोध्या एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन इन्सुलेशन छत प्रणाली, एलईडी प्रकाश व्यवस्था, वर्षा जल संचयन, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, जल उपचार संयंत्र, सीवेज उपचार संयंत्र, सौर ऊर्जा संयंत्र जैसे तमाम फीचर्स से लैस है. ये सभी सुविधाएं गृह - 5 स्टार रेटिंग के अनुरूप होंगी. (Image : AP)