New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/vsh3jy4LG3zb8EFCSWZb.jpeg)
भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ में अपने आवास पर डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस)
Punjab CM Bhagwant Mann’s wedding: पंजाब के मुख्यमंंत्री भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ में अपने आवास पर डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध गए. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस) इस शादी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा समेत कई नेता शामिल हुए. चंडीगढ़ जाने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने मान को एक खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी. मेहमानों के आगमन के साथ ही मान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. (फोटो-ट्विटर) चड्ढा ने आज चंडीगढ़ में सीएम मान के विवाह समारोह में पहुंचने के बाद कहा, "मैं यहां अपनी मां के साथ आया हूं. मैं इस विशेष अवसर पर मान साहब और उनके परिवार को तहे दिल से बधाई देता हूं."
मोहाली पहुंचने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "वह आज एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं, मैं उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं." (फोटो-ANI)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. 1993 में जन्मी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की दुल्हन डॉ गुरप्रीत कौर हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा गांव की रहने वाली हैं और एक साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता एक किसान हैं और उनकी माँ गृहिणी हैं. डॉ गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के मुल्लाना के मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री ली है और उन्हें इसमें स्वर्ण पदक हासिल हुआ है. (फोटो-ANI) रिपोर्ट्स के मुताबिक कौर के पिता इंद्रजीत सिंह नट पहले मदनपुर गांव के सरपंच थे. वर्तमान में एक चिकित्सक के रूप में कार्यरत कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. दो बड़ी बहनें विदेश में बस गई हैं. (फोटो-इंडियन एक्सप्रेस) इस बीच आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मान को बधाई देते हुए कहा कि उनके 'बड़े भाई' की शादी के बाद जल्द ही उनकी बारी आएगी. ट्विटर पर चड्ढा ने लिखा, “मेरे वड्डे वीर मान साब और डॉ. गुरप्रीत कौर को सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं.” (फोटो-ट्विटर) सीएम मान आज दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि दोनों की शादी पारंपरिक सिख रीति-रिवाजों के तहत होगी. मान की पूर्व पत्नी इंद्रप्रीत कौर संयुक्त राज्य अमेरिका में बस गई हैं और अपने दो बच्चों - बेटी सीरत कौर मान (21) और बेटे दिलशान मान (17) के साथ रह रही हैं. (फोटो-ANI)