New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/9b4fDZinypNlz5BtrY7J.jpg)
RakshaBandhan 2022: नेता, क्रिकेटर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामी चेहरों ने रक्षाबंधन को लेकर अपनी भावनाएं सोशल साइट्स पर भी जाहिर की हैं.
RakshaBandhan 2022: नेता, क्रिकेटर और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामी चेहरों ने रक्षाबंधन को लेकर अपनी भावनाएं सोशल साइट्स पर भी जाहिर की हैं. पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आवास पर छोटी बच्चियों के साथ राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. यह रक्षाबंधन खास रहा क्योंकि ये सभी बच्चियां पीएमओ में काम करने वाले स्वीपर्स, चपरासी, माली और ड्राइवर्स इत्यादि की थीं. पीएमओ ने इसे लेकर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें पीएम मोदी राखी बंधवाते हुए दिख रहे हैं. राहुल गांधी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा बंधन के मौके पर इंस्टाग्राम पर खूबसूरत संदेश लिखा है और एक वीडियो के साथ पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, "भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे ख़ूबसूरत दिन. आज देश भर में राखी का त्योहार खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है. मैं सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं. मैं और मेरी बहन प्रियंका, बचपन से साथ रहे, हमने जीवन में कई उतार-चढ़ाव साथ देखे और हमेशा एक-दूसरे की हिम्मत और ताकत बने. आज राखी के दिन, मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे. एक बार फिर, आप सभी को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं. हुमा कुरैशी: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने चुलबुले अंदाज ने अपने भाई के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की हैं और कैप्शन दिया, उम्मीद बनाम वास्तविकता. उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा है कि वे दोनों कार्टून होते हुए एक-दूसरे की रक्षा करते हैं. श्रेया घोषाल: मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपने भाई के साथ बचपन की तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की है. उन्होंने भाई-बहन के प्यार को अनकंडीशनल लिखा है. अनन्या पांडेय: मशहूर अभिनेत्री अनन्या पांडेय ने अपने भाई के साथ तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन दिया है, मेरी जिंदगी की रोशनी को हैप्पी राखी. अनन्या ने अपने भाई को अपना पहला दोस्त और आखिरी समय तक का दोस्त लिखा है. शिखर धवन: मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी बन के साथ तस्वीर पोस्ट की है और उन्होंने लिखा है कि बहन दिल के लिए उपहार है और आत्मा के लिए एक दोस्त और जिंदगी के अर्थ के लिए सुनहरी कड़ी है. उन्होंने अपनी दोनों बहनों के साथ तस्वीर के साथ यह संदेश पोस्ट किया है.