/financial-express-hindi/media/post_banners/L9psdcqLccotKc1yzggz.jpg)
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन आखिरकार सम्पन्न हो गया. राम मंदिर का शिलान्यास दोपहर 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकेंड पर अंतिम स्वरूप में पहुंचा. भूमि पूजन कार्यक्रम में कोविड19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया. इस दौरान अयोध्या समेत पूरा भारत राममय नजर आया. (All Images: CM Office UP Twitter)