New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/eFxHHhGTTHhhdrID8D3q.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी आखिरकार हो गई है.
Ranbir Alia Wedding Album: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बंधन में बंध गए हैं. इसी के साथ दोनों एक-दूजे के हो गए. दोनों की शादी रणबीर के पाली हिल स्थित निवास वास्तु में पंजाबी रीति-रिवाज में संपन्न हुई है. यहां हमने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया. इस शादी में नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर, नव्या नवेली नंदा और आकाश अंबानी समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. बुधवार को दोनों ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की. रणबीर ने अपने पाली हिल स्थित निवास वास्तु में मेहंदी और हल्दी समारोह की मेजबानी की. इस समारोह में करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और करण जौहर समेत कई हस्तियां शामिल हुए. आलिया की तरफ से उनके पिता फिल्मकार महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन पूजा भट्ट और शाहीन को देखा गया. इसके अलावा फिल्म जगत से रणबीर-आलिया के दोस्तों में अयान मुखर्जी व फिल्मकार करण जौहर समारोह में आते हुए देखे गये. उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका अंबानी भी समारोह में पहुंचे. करण जौहर ने आलिया-रणबीर की शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं और उनके साथ उन्होंने लिखा कि आज का दिन ऐसा है, जिनके लिए हम जी रहे हैं...जहां परिवार के साथ भरपूर प्यार है. प्यारी आलिया भट्ट, यह जीवन का खूबसूरत कदम है और मेरा प्यार और आशीर्वाद हर जगह तुम्हारे साथ है. रणबीर! मैं तुमसे प्यार करता हूं... अभी और हमेशा! तुम अब मेरे दामाद हो. बधाई हो. अनिल कपूर ने आलिया और रणबीर की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दोनों को बधाई !! आप दोनों को जीवन भर प्यार और खुशियां मिले, शुभकामनाएं !! यह आपके जीवन का पहला सुंदर दिन है.”