/financial-express-hindi/media/media_files/BQwLJHXKrxjsIolJQDjU.jpg)
मंगलवार 27 फरवरी से अन्न सेवा के साथ शुरू राधिका-अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान गुजरात के जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के जोगवाड गांव समेत आसपास के लोगों को खाना खिलाया गया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज से 3 दिन तक प्रीवेडिंग सेरेगनी चलेगी. इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए देश-विदेश की तमाम हस्तियां गुजरात के जामनगर पहुंच रही हैं. शाहरुख खान, सलमान, रणबीर, अर्जुन कपूर सहित तमाम फिल्मी हस्तियां भी सेलिब्रेशन में पहुंच रहे हैं.
/financial-express-hindi/media/media_files/BQwLJHXKrxjsIolJQDjU.jpg)
मंगलवार 27 फरवरी से अन्न सेवा के साथ शुरू राधिका-अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान गुजरात के जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के जोगवाड गांव समेत आसपास के लोगों को खाना खिलाया गया था.