/financial-express-hindi/media/media_files/qxcwSyRF559xdx0vK2W9.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की परंपरा 300 साल से भी ज्यादा पुरानी है. यह राजा महाराजाओं के समय चली आ रही है.
/financial-express-hindi/media/media_files/oxTIRXkeaokCxFj1sEZL.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के उपलक्ष्य में सोमवार को दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन हुआ. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/k77bXT1SPcjTGal8pROH.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
तीनों सेनाओं की अध्यक्ष और सुप्रीम कमांडर द्रौपदी मुर्मू पारंपरिक 'बग्गी' में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/QNCl8EMIIZvug9rBidvT.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
सैन्य और अर्द्धसैनिक बलों के बैंडों द्वारा बजाए गए मनोरम धुनों की आवाज से दिल्ली के बीचोंबीच स्थित रायसीना हिल्स गूंज उठा. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/qxcwSyRF559xdx0vK2W9.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
नई दिल्ली के विजय चौक पर शनिवार को प्रेसिडेंट गार्ड रेजिमेंट ने बीटिंग रिट्रीट फुल ड्रेस रिहर्सल की. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/WBQkYIPBgp0ZcrstOUy4.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
यह समारोह एक सदियों पुरानी सैन्य परंपरा को चिह्नित करता है, जब सूर्यास्त के बाद जंग बंद होने का एलान होता था तब बिगुल बजाते ही सैनिक युद्ध बंद कर पीछे हट जाते थे. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/2oYMvHrzWfGmoThLblsO.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
भारत के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है। भारत में इसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/PJHDotBuOmpjuwbJgODH.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
आर्मी के बैंड ने फौलाद का जिगर, अग्निवीर, कारगिल 1999 और ताकत वतन का म्यूजिक बजाकर समा बांधा. सभी बैंड ने ग्रुप में कदम-कदम बढ़ाए जा, ऐ मेरे वतन के लोगों और ड्रमर्स कॉल का म्यूजिक पेश किया. बीटिंग रिट्रीट समारोह का समापन 'सारे जहां से अच्छा' के साथ किया गया. (Image: ANI)
/financial-express-hindi/media/media_files/daohMvNKhtNE3wUwB6eL.jpg)
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
गणतंत्र दिवस के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई केंद्रीय मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. (Image : PTI)