/financial-express-hindi/media/post_banners/8oR6Gc2MxFyvMAaxc3S5.jpg)
India’s New Parliament Building First Look: लोकसभा स्पीकर ने बीते दिन संसद के नए भवन में अभी तक निर्माणकार्य चलने की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक महीने के अंत तक संसद का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा. यह नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (CentralVista) का ही एक हिस्सा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के मुताबिक आगामी बजट सत्र का आयोजन संसद के नए भवन की बजाय मौजूदा संसद में होगा. न्यू पार्लियामेंट (New Parliament) के निर्माणकार्य जारी रहने के बीच पहली झलक सामने आ चुकी है. सेंट्रल विस्टा वेबसाइट पर अपलोड की गई तस्वीरों में नए संसद के दोनों सदन- लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) के अंदरुनी नजराने को आसानी से देखा जा सकता है.
बता दें कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को एक कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में नए संसद भवन की आधारशिला रखी. संबंधित कार्यक्रम में तमाम राजनीतिक दलों के नेता, कई कैबिनेट मंत्री और विभिन्न देशों के राजदूतों शामिल हुए. पीएम मोदी ने नए संसद भवन के लिए शिलान्यास समारोह भी किया. उम्मीदें लगाई जा रही थी कि अक्टूबर 2022 तक शीतकालीन सत्र के लिए संसद का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा. 64,500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाए जा रहे नए संसद भवन का निर्माणकार्य अभी भी जारी है. इस बीच सामने आईं तस्वीरों के जरिए नए संसद भवन के खासियतों के बारे में आइए जानते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/z0AfJy4B3PjTNyM86szw.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/O6oEle0jSVG5cd4T2lh8.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/S3W3F8eAH6PjjT9hF7FQ.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Wq4DkV7bbr2doSYaBo8u.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/D32dnIWOI98LAPR4PVWq.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bPRMC3P95x3h3a5x00G3.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WIhacXLH8JFo5hUKRTYr.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/A7Jwe6anBaWqttSLloBc.jpg)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us