New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/cugunOOxyt4Bo8M6PcPY.jpg)
इनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जोनस से लेकर आलिया भट्ट शामिल हैं.
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कारोबार को भी समझती हैं और वे अपने पैसे का निवेश कैसे करना है, उसे लेकर अभिनेताओं से कहीं आगे हैं. कई दिग्गज अभिनेत्रियों ने स्टार्टअप में निवेश किया है. इनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा जोनस से लेकर आलिया भट्ट शामिल हैं. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण ने स्पेस टेक स्टार्टअप Bellatrix एयरोस्पेस में निवेश किया है. यह इसरो के साथ 2016 से उसके सैटलाइट मिशन के लिए टेक्नोलॉजी दे रहा है. हिंदी फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ओमनीचैनल लाइफ रिटेलर Nykaa में व्यक्तिगत रूप से निवेश किया है. आलिया भट्ट ने यह निवेश सेकंडरी ट्रांजैक्शन के जरिए की है. हालांकि निवेश की रकम का खुलासा नहीं हुआ है. नाइका की स्थापना 2012 में फाल्गुनी नायर ने की थी. फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल का निवेश मुंबई में आधारित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म Okie Gaming में है. उन्होंने कंपनी में 15 फीसदी हिस्सेदारी ली है और कंपनी के बोर्ड मेंबर के तौर पर ज्वॉइन किया था. कटरीना कैफ का निवेश भी ओमनीचैनल लाइफ रिटेलर Nykaa में है. उन्होंने यह निवेश सेकंडरी ट्रांजैक्शन के जरिए ही किया है. राशि के बारे में अभी जानकारी नहीं है. इससे पहले उन्होंने नाइका के साथ पार्टनरशिप में अपना ब्यूटी ब्रांड के ब्यूटी की भी स्थापना की थी. अभिनेत्री एश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मां वृंदा के आर के साथ मिलकर बेंगलुरू में आधारित पर्यावरण से जुड़े स्टार्टअप में 1 करोड़ की राशि का निवेश किया हुआ है. यह हवा की गुणवत्ता को मापने के लिए डेटा का इस्तेमाल करता है. प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में टिंडर के प्रतिद्वंद्वी डेटिंग ऐप Bumble के साथ अपनी पार्टनरशिप का एलान किया था. वह इस स्टार्टअप से पार्टनर, एडवाइजर और निवेशक के तौर पर जुड़ी थीं.