/financial-express-hindi/media/post_banners/n0q4tNziK6Q3HWsR5erz.jpg)
एशिया कप 2022 में सात दिनों के अंदर दूसरी बार टकराएंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें
Asia Cup 2022 : एशिया कप में कल एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने सामने होंगी यानी कल रविवार को दिन क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच भरा होगा. भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच होने वाला यह मैच कई मायनों में अलग है.
भारत-पाकिस्तान का मैच किसी खेल प्रतियोगिता से कहीं ज्यादा होता है. क्योंकि दोनों ही देशों के फैंस के लिए यह एक खेल न होकर युद्ध जैसा होता है. इसी की बानगी कुछ दिन पहले हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में देखने को मिली थी, जब भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए मैच में शानदार जीत दर्ज की थी, तो पाकिस्तान में अपनी ही क्रिकेट टीम के लिए भारी गुस्सा व नाराज़गी देखने को मिली थी. ऐसे में पाकिस्तानी टीम पर भारत को हराने का भारी दवाब है.
भारत-पाकिस्तान का अगला हाईवोल्टेज मुकाबला कब? देखिए एशिया कप का पूरा शेड्यूल
सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को सिर्फ इन दोनों देशों में ही नहीं देखा जाता, बल्कि इसे दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेट मैच भी कहा जा सकता है. जब ये दोनों ही टीमें मैदान में उतरती हैं तो क्रिकेट फैंस की दिलों की धड़कने तेज हो जाती हैं. मैच का रोमांच तब और बढ़ जाता है जब किसी बॉल पर छक्का पड़ जाए या फिर कोई कैच छूट जाता है.
हार्दिक पांडया से फैंस को बहुत उम्मीदें
कल मैदान पर उतरने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे. क्योंकि बुमराह, हर्षल पटेल और रविंद्र जडेजा चोटिल होने के बाद टीम से बाहर हो गए हैं. टीम में जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत की ओपन जोड़ी के रूप में मैदान में उतरेंगे. फस्ट डाउन पर विराट कोहली खेलेंगे. हार्दिक पांडया से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं.
वहीं कल हॉन्ग कॉन्ग को हराकर पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं, हॉन्ग कॉन्ग को हराने के बाद पाकिस्तान ने सुपर-फोर राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है.