scorecardresearch

Asia Cup 2023 Final: आज पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द, तो भारत और श्रीलंका में होगा फाइनल, क्या है अपडेट

Asia Cup 2023 Final: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज जो टीम मैच जीतेगी, उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी.

Asia Cup 2023 Final: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज जो टीम मैच जीतेगी, उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Asia Cup 2023 News

Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबों में सुपर 4 का नॉकआउट मुकाबला होना है. (ANI)

Asia Cup 2023 Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबों में सुपर 4 का नॉकआउट मुकाबला होना है. इसमें जो टीम जीता वह फाइनल में भारत से खेलेगी. लेकिन तय सम के 1 घंटे बाद भी अबतक टॉस नहीं हो पाया है. इस बड़े मुकाबले में बारिश फिर विलेन बनकर आई है. भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजे तक कोलंबो में बारिश हो रही थी और पूरा मैदान कवर से ढंका है. फिलहाल यह हालात पाकिस्तान की टेंशन बढ़ाने वाली है.

ICC World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप क्रिकेट के हर मैच की डिटेल; डेट, टाइमिंग, वेन्‍यू, प्‍वॉइंट टेबल के साथ फुल शिड्यूल, ये है टिकट बुकिंग का प्रॉसेस

आज करो या मरो की स्थिति

Advertisment

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज जो टीम मैच जीतेगी, उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी. लेकिन अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो जाता है तो इसका फायदा श्रीलंका को मिल जाएगा. सुपर 4 में यह दोनों टीमों का अंतिम मुकाबला है. दोनों टीमों के 2-2 प्वॉइंट है. वहीं नेट रन रेट की बात करें तो श्रीलंका पाकिस्तान से बेहतर पोजिशन में है. मैच न हो पाने की स्थिति में दोनों टीमों के 3-3 अंक होंगे, लेकिन श्रीलंका को रन रेट के आधार पर फाइनल में एंट्री मिल जाएगी. जहां उसका मुकाबला भारत के साथ 17 नवंबर को इसी मैदान पर होगा.

Sachin vs Kohli: किसकी सेंचुरी में ज्यादा दम, ये है सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले 10 शतकवीरों की लिस्ट

सुपर-4 की मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल

भारत – 2 मैच – 4 प्वॉइंट, (+)2.690 नेट रनरेट
श्रीलंका – 2 मैच – 2 पॉइंट, (-)0.200 नेट रनरेट
पाकिस्तान – 2 मैच – 2 पॉइंट, (-)1.892 नेट रनरेट
बांग्लादेश – 2 मैच – 0 पॉइंट, (-)0.749 नेट रनरेट

पाकिस्तान की टीम में बदलाव

पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. आज के मैचे में इसी के चलते 5 बदलाव देखने को मिले हैं. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह के अलावा सलमान आगा चोट के चलते आज नहीं खेलेंगे. वहीं फखर जमान और फहीम अशरफ को खराब फॉर्म के चलते बाहर बिठाया गया है. वहीं श्रीलंका ने अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. उन्हें भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का जरूर सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने शानदार जज्बा दिखाया. ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं माना जा रहा है.

Asia Cup 2023 Indian Cricket Team Sri Lanka Pakistan Cricket Team