scorecardresearch

Asia Cup 2023: फाइनल में फिर भारत vs पाकिस्तान, या श्रीलंका बिगाड़ेगा महामुकाबले का समीकरण

Asia Cup 2023 Final Prediction: टीम की मजबूती और क्षमता देखें तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान के टकराने की संभावना बहुत ज्यादा थी. लेकिन इस संभावना के बीच श्रीलंका की टीम आ सकती है.

Asia Cup 2023 Final Prediction: टीम की मजबूती और क्षमता देखें तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान के टकराने की संभावना बहुत ज्यादा थी. लेकिन इस संभावना के बीच श्रीलंका की टीम आ सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Virat Kohli | Indian cricketer Virat Kohli | Indian batter Virat Kohli

Virat Kohli | Indian cricketer Virat Kohli | Indian batter Virat Kohli

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भले ही बारिश खलनायक का रोल निभा रही है, लेकिन इसका रोमांच बना हुआ है. सुपर-4 का रोमांच भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत के साथ बहुत ज्यादा बढ़ गया है. टीम की मजबूती और क्षमता देखें तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान के टकराने की संभावना बहुत ज्यादा थी. लेकिन इस संभावना के बीच श्रीलंका की टीम आ सकती है. जो भी हो क्रिकेट प्रशंसकों को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतजार होगा. जानते हैं कि इस हाई वोल्टेज मैच के लिए क्या समीकरण बन रहे हैं.

सुपर-4 की मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल

भारत  -  1 मैच  - 2 प्वॉइंट,   (+)4.560 नेट रनरेट
श्रीलंका  -  1 मैच  - 2 पॉइंट,   (+)0.420 नेट रनरेट
पाकिस्तान  -  2 मैच  - 2 पॉइंट,  (-)1.892 नेट रनरेट
बांग्लादेश  -  2 मैच  - 0 पॉइंट,   (-)0.749 नेट रनरेट

Advertisment

ICC World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप क्रिकेट के हर मैच की डिटेल; डेट, टाइमिंग, वेन्‍यू, प्‍वॉइंट टेबल के साथ फुल शिड्यूल, ये है टिकट बुकिंग का प्रॉसेस

टीम इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका को अबतक 1-1 मैच में जीत मिली है, हालांकि पाकिस्तान ने इसके लिए 2 मुकाबले खेले हैं और एक और मुकाबला खेलना है. वहीं भारत और श्रीलंका के पास अभी 2-2 मैच बचे हैं.

रन रेट पर नजर डालें तो 1 और मैच जीतने पर टीम इंडिया की फाइनल में राह पक्की हो सकती है. वहीं श्रीलंका का भी रन रेट पॉजिटिव है. लेकिन पाकिस्तान रन रेट के मामले में काफी पीछे हो गया है. वहीं बांग्लादेश के पास फिलहाल कोई संभावनाएं नहीं बची हैं.

India vs Pakistan: कल विराट कोहली ने पार किए कई माइलस्टोन, सिर्फ 13000 नहीं बनाए ये 5 अनोखे रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के फाइनल के लिए समीकरण

आज यानी 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच होना है. अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं अगले मैच में फिर पाकिस्तान को हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा. इस कंडीशन में फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. वहीं श्रीलंको को अगर अगले मैच में भी पाकिस्तान पर जीत मिलती है और भारत भी बांग्लादेश को हरा दे तो फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच होगा.

वहीं अगर आज टीम इंडिया को हार मिलती है तो उसे अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को हाराना होगा. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच पर नजर रखनी होगी कि पाकिस्तान वह मैच बड़े अंतर से न जीते या हार जाए. एक और समाकरण यह है कि भारत और पाकिस्तान अपने अगले सभी मैच हार जाएं तो रन रेट के बेस पर फाइनल श्रीलंका और भारत के बीच हो सकता है.

बारिश होने पर

अगर भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के सभी मैच बारिश में धुल जाएं तो सभी टीमों के 3-3 प्वॉइंट होंगे. लेकिन नेट रनरेट के आधार पर भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल होगा.

Asia Cup 2023 Indian Cricket Team Pakistan Cricket Team