/financial-express-hindi/media/post_banners/JDeffFbQ9Hz3kPidgx70.jpg)
Asia Cup 2023:अभी तक बारिश के कोई खास आसार नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन आसमान में अभी भी बादल मंडरा रहे हैं.
Asia Cup 2023, IND vs PAK Match Today Weather Report: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला एशिया कप का हाईवोल्टेज मैच बारिश के कारण रदद् हो सकता है. जी हां, आपने सही सुना. पाकिस्तान और पाकिस्तान का मैच पूरी तरह से 'इंद्र देवता' की मेहरबानी पर निर्भर है. हालांकि अभी तक बारिश के कोई खास आसार नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन आसमान में अभी भी बादल मंडरा रहे हैं.
पिछले दो दिनों से छाए हुए हैं बादल
पिछले दो दिनों से, पल्लेकेले के चारों ओर मंडराते काले बादलों मंडराते नजर आए. इससे करोडों क्रिकेटप्रेमी काफी निराश नजर आ रहे हैं. हालांकि, गुरुवार से बारिश रुकी हुई है, लेकिन शनिवार शाम के लिए पूर्वानुमान काफी निराशाजनक है. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक 90 फीसदी बारिश होने की संभावना है.
देर से हो सकता है टॉस
हालांकि खुशी की बात है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के विपरीत, शनिवार को थोड़ा मौसम साफ था और आसपास बहुत कम काले बादल थे. AccuWeather के अनुसार, दोपहर 2-3 बजे के बीच 40-60 फीसदी बारिश हो सकती है, जिससे दो महाद्वीपीय दिग्गजों के बीच टॉस में देरी हो सकती है. शाम तक मौसम में सुधार होने की संभावना है जिससे संकेत मिलता है कि बारिश की संभावना कम रहेगी.
ग्राउंडस्टाफ पूरी तरह से तैयार
कल भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते नजर आए. प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद ग्राउंड्स-मैन ने पूरे मैदान को ढंक दिया. गौरतलब है कि श्रीलंका में बारिश होने की स्थिति में ग्राउंडस्टाफ पूरे मैदान को कवर से ढक देते हैं जिससे खेल तुरन्त शुरू हो सकता है. श्रीलंका के इस टैक्टिस की सराहना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेटली भी कर चुके हैं. भारत का एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ आमने-सामने का रिकॉर्ड 7-5 है, केवल एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है.