scorecardresearch

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान का मैच आज, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Asia Cup 2023: मैच में किसका पलड़ा भारी होगा वो तो मैदान पर ही पता चलेगा, लेकिन खेल के दौरान कुछ खिलाड़ियों की टक्कर देखने लायक होगी.

Asia Cup 2023: मैच में किसका पलड़ा भारी होगा वो तो मैदान पर ही पता चलेगा, लेकिन खेल के दौरान कुछ खिलाड़ियों की टक्कर देखने लायक होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
489289_3222828_updates

वर्तमान में आईसीसी एमआरएफ टायर वनडे पुरुष रैंकिंग टीम में नंबर 1 स्थान पर है. भारत तीसरे स्थान पर है जबकि कंगारू दूसरे नंबर पर हैं.

Asia Cup 2023: भारतीय टीम अपने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) अभियान की शुरुआत आज यानी 2 सितंबर, 2023 को श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. पाकिस्तान ने 30 अगस्त में एशिया कप के पहले मैच में नेपाल को 238 रनों से हराकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच विश्व क्रिकेट के इतिहास के सबसे लोकप्रिय मुकाबलों में शामिल हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज की लड़ाई भी भारत-पाकिस्तान मैच के रोमांच के आगे फीकी है. दोनों टीमों के बीच होने वाला हर मैच किसी फाइनल से कम नहीं होता. हर मैच से पहले सरहद के दोनों तरफ लोगों की भावनाएं उफान पर रहती हैं.

भारत के खिलाफ मैच खेलने जा रही पाकिस्तान की मौजूदा टीम काफी मजबूत मानी जा रही है. यह टीम अभी आईसीसी एमआरएफ टायर वनडे पुरुष रैंकिंग टीम में नंबर 1 पर है. इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है. बहरहाल आज के मैच में किसका पलड़ा भारी होगा वो तो खेल के मैदान पर ही पता चलेगा, लेकिन आइए नजर डालते हैं कुछ खिलाड़ियों पर जिनकी टक्कर कल देखने लायक होगी.

बाबर आजम बनाम जसप्रीत बुमराह

यह देखना शानदार होगा कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के सामने कैसे खेलता है. बाबर आजम इस साल गोल्डन लय में हैं और नेपाल के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने एक और शतक जड़ा. बाबर ने नेपाल के खिलाफ पहले मैच में 151 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत मिली. उनके खिलाफ भारत के जसप्रीत बुमराह हैं, जो पीठ की चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. बाबर कवर ड्राइव और स्क्वायर कट में माहिर हैं और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ भी गैप निकालने में माहिर हैं. दूसरी ओर बुमराह घातक यॉर्कर के साथ अपने आप में एक लीग में हैं. इस वजह से देखना दिलचस्प होगा कि कौन खिलाड़ी किसपर भारी होगा.

Advertisment

Also Read: Senior Citizen FD: सीनियर सिटिजंस एफडी पर 8% तक मिल रहा है सालाना रिटर्न, बैंक क्‍यों देते हैं ज्‍यादा ब्‍याज, क्‍या हैं बेनेफिट

विराट कोहली बनाम शाहीन अफरीदी

दूसरी एपिक लड़ाई विराट कोहली और पाकिस्तान के ईगल बॉय, शाहीन शाह अफरीदी के बीच होगी. पाकिस्तान अपने आखिरी मुकाबले में, पिछले साल मेलबर्न में टी20 विश्व कप के उद्घाटन मैच में हुई हार को नहीं भूला होगा, जब कोहली ने हारिस रऊफ के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर अकेले ही मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. हालांकि शाहीन के खिलाफ चीजें इतनी आसान नहीं होंगी क्योंकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज में गति बरकरार रखते हुए गेंद को अच्छी तरह से उछालने की क्षमता है. उनके पास गेंद को रिवर्स-स्विंग करने की भी क्षमता है, जो उन्हें ऐसा करने वाला टीम का एकमात्र गेंदबाज बनाता है. कोहली और शाहीन के बीच पहले 2-3 ओवर देखना काफी मनोरंजक होगा क्योंकि शाहीन नई गेंद से विविधता लाने में सक्षम हैं और जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है उनकी चमक फीकी पड़ने लगती है. लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली या शुभमन गिल या रोहित शर्मा घातक बाउंसर और यॉर्कर को इतनी देर तक खींच पाएंगे.

शादाब खान बनाम हार्दिक पंड्या

शादाब और पंड्या की टक्कर शानदार होगी क्योंकि ये दोनों मैदान पर आक्रामक खिलाड़ी हैं. दरअसल पंड्या 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने फाइनल में पाकिस्तानी स्पिनर इमाद वसीम और शादाब खान की धुनाई की थी. हालांकि भारत यह मैच हार गया, लेकिन पंड्या ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था. दाएं हाथ के ये भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के अच्छा हिटर हैं और अगर गेंद उनके क्षेत्र में हो तो लंबे शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं. दूसरी ओर शादाब बाबर आजम के पसंदीदा खिलाड़ी हैं क्योंकि उनमें मैच के महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेने की क्षमता है. नेपाल के खिलाफ आखिरी मैच में शादाब ने अपने स्पेल में चार विकेट लेकर नेपाल टीम को तहस-नहस कर दिया था.

Indian Cricket Team