/financial-express-hindi/media/post_banners/7VMkC5SgvRKTEYkFto2k.jpg)
India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका (Photo: IE File / X/@ICC)
Asia Cup Final 2023: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच एशिया कप का फाइनल (2023 Asia Cup Final) मुकाबला आज यानी रविवार को कोलंबो खेला जाना है. फाइनल मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. श्रीलंका के कोलंबो में आज शाम 90 फीसदी बारिश होने का अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कोलंबो में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. दोपहर 3 बजे शुरू होने वाला खिताबी मुकाबला संभावित रूप से देरी से शुरू हो सकता है और साथ ही दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच आंधी आने की भी आशंका है.
Asia Cup Final पर मडरा रहा बारिश का साया
इसी गुरुवार को थोड़ी देर की बारिश के बाद से कोलंबो में पिछले दो दिनों से कोई बारिश नहीं हुई है. बीते शुक्रवार और शनिवार शाम को भारी बारिश की आशंका थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. AccuWeather के अनुसार, रविवार शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है, अगर ऐसा हुआ तो भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कुछ देर के लिए रुक सकता है.
बताया जा रहा है कि आमतौर पर कोलंबो में जब सुबह की स्थिति गर्म होती है और वातावरण में अधिक नमी होती है तब ज्यादातर बूंदाबांदी देखी जाती है . रविवार के लिए भी कुछ ऐसा ही पूर्वानुमान है. लेकिन जिस दिन इस तरह की स्थिति नहीं होती उस दिन बारिश आमतौर पर नहीं देखने को मिलती.
बारिश के कारण फाइनल मैच रूका तो क्या होगा?
अगर रविवार को कोलंबो में भारी बारिश होती है और भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है, तो बाकी बचे खेल के लिए सोमवार के दिन 'रिजर्व डे' तय किया गया है जो ऐसी स्थिति में सक्रिय हो जाएगा. बाकी बचे इस खिताबी मुकाबले को अगले दिन पूरा करा लिया जाएगा. ठीक वैसे ही जैसे इस टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड के दौरान पिछले रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच बारिश से प्रभावित हो गया था और फिर बाकी बचे मैच को 'रिजर्व डे' के दिन पूरा कराया गया.
अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर टीम में शामिल
मैच के दौरान कोई भी रुकावट पिच की स्थिति को भी बदल सकती है. कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिचें धीमी हैं, जिससे बल्लेबाजों के लिए यह खेतारामा का यह मैदान चुनौतीपूर्ण हो गया है. बारिश के कारण टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में खलल पड़ने की स्थिति में कवर के नीचे जमा होने वाली नमी के कारण परिस्थितियाँ बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती हैं. टीम इंडिया में आज अक्षर पटेल खेलते नजर नहीं आएंगे, दरअसल उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. अक्षर पटेल की जगह रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) नजर आएंगे. शनिवार को वह टीम में शामिल हुए. पिच स्पिनरों के लिहाज से पिच अनुकूल रहा तो वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है.
एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विकेट कीपर ईशान किशन, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर (अक्षर पटेल), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन (रिजर्व)
एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी
कप्तान दाशुन शनाका, विकेट कीपर कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, मथिसा पथिराना और कसुन राजिथा