scorecardresearch

IND vs SL: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, भारत या श्रीलंका, कौन बनेगा चैंपियन? दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया कोलंबो में रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की सेना 8वीं बार भारत को इस टूर्नामेंट का चैपियन बनाने के लिए कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया कोलंबो में रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मैच खेलेगी. रोहित शर्मा की सेना 8वीं बार भारत को इस टूर्नामेंट का चैपियन बनाने के लिए कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
India vs Sri Lanka | Asia Cup Final | 2023 Asia cup Final | Asia cup Final 2023

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका (Photo: IE File / X/@ICC)

Asia Cup Final 2023: एशिया का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी रविवार 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. फाइनल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया आठवीं बार एशिया कप पर कब्जा करने के लिए कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. वहीं 6 बार एशिया कप की विजेता रही श्रीलंकाई टीम कप्तान दाशुन शनाका की अगुवाई में टीम इंडिया को हराकर सातवीं बार चैंपियन बनना चाहेंगे.

एशिया कप का 16वां एडिशन पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में नेपाल बनाम पाकिस्तान मैच से हुआ था. इस बार एशिया कप 2023 में छह टीमों- भारत, पाकिस्तान, बाग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नेपाल ने भाग लिया. हर दो साल के अंतराल पर आईसीसी एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन कराती है. इस बार 2023 एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने हैं. कोलंबों में 17 सितंबर, रविवार दोपहर 3 बजे से मुकाबला शुरू होगा. उससे पहले दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों का रिकार्ड आइए एक नजर डालते हैं.

सुपर 4 राउंड में धीमी रही है श्रीलंका की रन रेट

Advertisment

ग्रुप स्टेज राउंड और सुपर 4 राउंड के बाद प्वाइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर पायदान पर जगह बनाने वाली टामों के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला होता है. इस बार प्वाइंट टेबल में भारत सुपर 4 राउंड के 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल कर 4 प्वांइट के साथ पहले नंबर पर हैं. वहीं प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचने वाली टीम श्रीलंका भी टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड के 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है. हालांकि भारत के मुकाबले श्रीलंका का नेट रन रेट कम रहा.

भारत 7 बार बन चुका है एशिया कप का चैंपियन

पहला एशिया कप साल 1984 में यूएई में खेला गया था. इस टूर्नामेंट के पहले एडिशन में भारत श्रीलंका को हराकर एशिया कप का चैंपियन बना था. बात करें 1984 से लेकर 2022 तक खेले गए एशिया कप के विजेताओं की तो इस टूर्नामेंट में भारत सात बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018) एशिया कप का चैपिंयन बन चुका है और 3 बार उपविजेता रहा है.

वहीं 2023 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को कोलंबो में रविवार को चुनौती देने उतरने वाली टीम श्रीलंका 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैंपियन बन चुकी है. और 6 बार एशिया कप टूर्नामेंट की उपविजेता रही है. एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें 8 बार भिड़ चुकी हैं जिनमें से 5 बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010) भारत ने जीत दर्ज की है और 3 मुकाबलों (1997, 2004, 2008) में श्रीलंका ने पटखनी दी है. इसके अलावा बाग्लादेश को दो बार (2016 और 2018) हराकर भारत एशिया कप पर कब्जा कर चुका है.

एशिया कप में भारत और श्रीलंका का रिकॉर्ड

एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप मैचों में भारत का जीत का रिकॉर्ड 50 फीसदी से कम है. एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 21 बार आमना-सामना हुआ है. वनडे फॉर्मेट में खेले गए 19 मैचों में श्रीलंका ने 10 मुकाबलों में भारत को मात दी है, जबकि भारत ने इस फार्मेट में 9 बार श्रीलंका को हराया है.वहीं टी20 फॉर्मेट में भारत और श्रीलंका के बीच दो मैच खेले गए हैं जिनमें से एक में भारत ने जीत दर्ज की है तो एक में श्रीलंका ने बाजी मारी हैं.

भारत और श्रीलंका का रिकॉर्ड

जानकारी के मुताबिक भारत और श्रीलंका ने अबतक वनडे फार्मेट में कुल 166 मैच खेले हैं जिसमें 97 मैच में भारत को जीत मिली है. इसके अलावा 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है. 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया है और साथ ही 1 मैच टाई पर खत्म हुआ था. मौजूदा समय में खेले जा रहे 2023 एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया था.

एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया

कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विकेट कीपर ईशान किशन, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर (अक्षर पटेल), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन (रिजर्व)

एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी

कप्तान दाशुन शनाका, विकेट कीपर कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, मथिसा पथिराना और कसुन राजिथा

Asia Cup 2023 Indian Cricket Team Sri Lanka