scorecardresearch

Asia Cup Final: भारत बना एशिया का बादशाह, रिकॉर्ड आठवीं बार जीता खिताब

Asia Cup Final 2023: भारत ने एशिया कप का फ़ाइनल जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया.

Asia Cup Final 2023: भारत ने एशिया कप का फ़ाइनल जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India vs Sri Lanka Match | Asia Cup Final 2023 | IND vs SL Final Match | India won Asia Cup 2023

Asia Cup Final 2023: एशिया कप के फाइनल में भारत छठी बार श्रीलंका को हरा चुकी है. (Photo: ACCMedia1)

Asia Cup Final 2023: भारत ने एशिया कप जीत लिया है. ख़िताबी भिड़ंत में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर वे रिकॉर्ड 8वीं चैंपियन बने. इसी के साथ भारत सबसे अधिक बार एशिया कप टूर्नामेंट जीतने वाला देश बन गया है. यह छठा मौका है जब भारत ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में पराजित किया है. इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1991, 1995 और 2010 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था. इसके अलावा बांग्लादेश को दो बार (2016 और 2018 में) हराकर भारत एशिया कप पर कब्जा कर चुका है.

श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत बना एशिया का बादशाह

कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 50 रन पर ढेर हो गई. कप्तान दासुन शानका की नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम सिर्फ 15.2 ओवर ही खेल पाई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने सिर्फ 6.1 ओवर लिए और टीम को बिना किसी नुकसान के जीत की दहलीज तक पहुंचा दी.

Advertisment

Also Read: PM Vishwakarma: पीएम मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन पर लॉन्च किया ‘विश्वकर्मा’ योजना, कारीगरों और शिल्पकारों का होगा फायदा

भारत की तेज गेंदबाजी के सामने जलवा नहीं दिखा सकी श्रीलंका

भारत की तेज गेंदबाजी के सामने आज श्रीलंका बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही. पहला ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने तीसरी ही गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका दे दिया. चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उसके बाद विकेट का सिलसिला जारी रहा. मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में 3 विकेट लिये. और श्रीलंका की टीम सभी विकेट खोकर 50 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके.


  • 17:15 (IST) 17 Sep 2023
    50 के स्कोर पर श्रीलंका ढेर

    श्रीलंका की पारी अपने सभी विकेट खोकर 50 के स्कोर पर ढेर हो गई है. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 और बुमराह ने एक विकेट चटकाए.


  • 16:55 (IST) 17 Sep 2023
    हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका को दिया 8वां झटका

    हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका को 8वां झटका दे दिया है. दुनिथ वेल्लालगे के रूप में श्रीलंकाई टीम ने अपना 8वां विकेट 40 के स्कोर पर खो दिया है.


  • 16:49 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका को सातवां झटका

    मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को एक विकट झटका दे दिया है. सिराज ने अपने 6 ओवर में छठा विकेट चटका दिया है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुसल मेंडिस का विकेट खो दिया है.


  • 16:48 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका को सातवां झटका

    मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को एक विकट झटका दे दिया है. सिराज ने अपने 6 ओवर में छठा विकेट चटका दिया है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुसल मेंडिस का विकेट खो दिया है.


  • 16:43 (IST) 17 Sep 2023
    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने संभाली श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी

    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को फिलहाल संभाल ली है. 10 ओवर के खेल की समाप्ति पर दोनोंं खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई पारी को 31 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया है.


  • 16:42 (IST) 17 Sep 2023
    एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज


  • 16:40 (IST) 17 Sep 2023
    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने संभाली श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी

    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को फिलहाल संभाल ली है. 10 ओवर के खेल की समाप्ति पर दोनोंं खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई पारी की 31 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया है.


  • 16:40 (IST) 17 Sep 2023
    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने संभाली श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी

    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को फिलहाल संभाल ली है. 10 ओवर के खेल की समाप्ति पर दोनोंं खिलाड़ियों नें श्रीलंकाई पारी की 31 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया है.


  • 16:39 (IST) 17 Sep 2023
    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने संभाली श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी

    कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को फिलहाल संभाल ली है. 10 ओवर के खेल की समाप्ति पर दोनोंं खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई पारी को 31 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया है.


  • 16:29 (IST) 17 Sep 2023
    श्रींलका ने 8 ओवर में बनाए 18 रन

    एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने 8 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 18 रन बना लिये हैं


  • 16:25 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका के छठा विकेट गिरा

    श्रीलंका के कप्तान दसून शानका भी वापस पवेलियन लौट चुके हैं.


  • 16:12 (IST) 17 Sep 2023
    चार ओवर में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी

    श्रीलंका ने चौथे ओवर में अपना एक और विकेट को दिया है. 4 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 12 रन बना लिये.


  • 16:12 (IST) 17 Sep 2023
    चार ओवर में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी

    श्रीलंका ने चौथे ओवर में अपना एक और विकेट को दिया है. 4 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 12 रन बना लिये.


  • 16:06 (IST) 17 Sep 2023
    चरिथ असलंका भी ऑउट

    श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिरा. मोहम्मद सिराज की चौथी बाल पर चरिथ असलंका ऑउट हुए.


  • 16:05 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

    श्रीलंका ने अपना एक और विकेट खो दिया है. मोहम्मद सिराज की तीसरी बाल पर सदीरा समराविक्रमा एलबीडल्ब्यू ऑउट हुए.


  • 16:05 (IST) 17 Sep 2023
    चरिथ असलंका भी ऑउट

    श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिरा. मोहम्मद सिराज की चौथी बाल पर चरिथ असलंका ऑउट हुए.


  • 16:03 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

    श्रीलंका ने अपना एक और विकेट खो दिया है. मोहम्मद सिराज की तीसरी बाल पर सदीरा समराविक्रमा एलबीडल्ब्यू ऑउट हुए.


  • 16:00 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका को लगा दूसरा झटका

    चौथा ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज ने भारत को एक और सफलता दिलाई. पथुम निसंका ने बनाए 2 रन पवेलियन लौट चुके हैं.


  • 16:00 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका को लगा दूसरा झटका

    चौथा ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज ने भारत को एक और सफलता दिलाई. पथुम निसंका ने बनाए 2 रन पवेलियन लौट चुके हैं.


  • 15:58 (IST) 17 Sep 2023
    तीसरे ओवर में श्रीलंका ने बनाया एक रन

    भारत की ओर से तीसरा ओवर बुमराह फेंकने आए. इस ओवर उन्होंने सिर्फ एक रन दिया. इसी के साथ श्रीलंका ने तीन ओवर में 8 रन बना लिये हैं.


  • 15:54 (IST) 17 Sep 2023
    बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता

    भारत को पहली सफलता बुमराह ने दिलाई. अब वह तीसरा ओवर फेंक रहे हैं.


  • 15:53 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका 2 ओवर में 7 रन पर

    श्रीलंका ने 2 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 7 रन बना लिया है.


  • 15:51 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका को पहला झटका

    श्रीलंका ने पहले ओवर के तीसरे बाल पर कुसल परेरा के रुप में अपना पहला विकेट खो दिया है.


  • 15:47 (IST) 17 Sep 2023
    एशिया कप का फाइनल मैच शुरू

    कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल मैच से शुरू हो चुका है. श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही है.


  • 15:13 (IST) 17 Sep 2023
    बूंदाबांदी के कारण मैच शुरू होने में देरी

    कोलंबो में इस वक्त हो रही बूंदाबांदी के कारण एशिया कप फाइनल मैच शुरू होने में देरी है. फिलहाल आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैदान को कवर से ढका गया है.


  • 15:09 (IST) 17 Sep 2023
    प्लेइंग-XI

    श्रीलंका :

    पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालगे, दुशान हेमंता, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना

    भारत :

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज


  • 15:08 (IST) 17 Sep 2023
    प्लेइंग-XI

    श्रीलंका :

    पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालगे, दुशान हेमंता, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना

    भारत :

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज


  • 14:43 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला

    एशिया कप का फाइनल मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. खिताबी भिड़ंत के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.


  • 14:43 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला

    एशिया कप का फाइनल मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. खिताबी भिड़ंत के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.


  • 14:24 (IST) 17 Sep 2023
    एश‍िया कप फाइनल मैच के ल‍िए संभाव‍ित श्रीलंकाई टीम

    कप्तान दासुन शनाका, विकेटकीपर कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, पथुम निसंका, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.


  • 14:20 (IST) 17 Sep 2023
    एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया

    कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विकेट कीपर ईशान किशन, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर (अक्षर पटेल), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन (रिजर्व)


  • 13:45 (IST) 17 Sep 2023
    क्या आप भारत-श्रीलंका के रोमांचक मुकाबले के लिए हैं तैयार?

    भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हाने वाला है. इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेटप्रेमियों से पूछा है कि क्या आप दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं?


  • 13:39 (IST) 17 Sep 2023
    श्रीलंकाई स्पिनर महीश थीक्षणा के फ़ाइनल खेलने पर संशय

    एशिया कप फ़ाइनल से पहले श्रीलंका की टीम को भी चोट का सामना करना पड़ सकता है. खबरें आ रही हैं कि स्पिनर महीश थीक्षणा के फ़ाइनल खेलने पर संशय बना हुआ है.


  • 13:36 (IST) 17 Sep 2023
    चोट के कारण अक्षर पटेल टीम से बाहर

    एशिया कप फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया को चोट का सामना करना पड़ा है. अक्षर पटेल चोट के कारण टूर्नामेंट के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.


  • 13:32 (IST) 17 Sep 2023
    एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज

    भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हाने वाला है. इस खिताबी भिड़ंत से जुड़े अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रह सकते हैं.


  • 13:31 (IST) 17 Sep 2023
    एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज

    भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हाने वाला है. इस खिताबी भिड़ंत से जुड़े अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रह सकते हैं.


Asia Cup 2023 Indian Cricket Team Sri Lanka