/financial-express-hindi/media/post_banners/sRMxptu0AUNCeL9Ylbo9.jpg)
Asian Cup prelims: पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल टीम सिर्फ अपने प्रदर्शन की वजह से ही नहीं बल्कि कई और वजहों से भी खबर में बनी हुई है.
Asian Cup prelims: पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल टीम सिर्फ अपने प्रदर्शन की वजह से ही नहीं बल्कि कई और वजहों से भी खबर में बनी हुई है. भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक भारतीय फुटबॉल एडमिनिस्ट्रेशन से नाखुश नजर आ रहे थे. इस बीच उनसे जुड़ा एक और विवाद सामने आ रहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम किसी बड़े मैच से पहले खिलाड़ियों के सिलेक्शन से पहले ज्योतिष से पूछती थी और ज्योतिष जिस खिलाड़ी का नाम बताता था उसको टीम में मौका मिलता था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 9 जून, 2022 को कोलकाता में एशियाई कप क्वालीफायर में भारत का अफगानिस्तान से सामना होने वाल था. इससे 48 घंटे पहले राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने दिल्ली एनसीआर के एक ज्योतिषी, भूपेश शर्मा को एक मैसेज भेजा. इस मैसेज में भारत के 11 खिलाड़ियों के नाम थे, जिनकी मैच से पहले ज्योतिषी देखी जानी थी. स्टिमैक ने जिस "सूची" का जिक्र किया, उसमें भारत की तरफ से मैच में उतरने वाले संभावित 11 के नाम थे.
100 से ज्यादा संदेशों का हुआ है आदान-प्रदान
कुछ ही घंटों में, ज्योतिषी ने प्रत्येक नाम के सामने अपने जवाब के साथ उत्तर दिया, "अच्छा"; “बहुत अच्छा कर सकते हैं. अति आत्मविश्वास से बचने की जरूरत है”. वहीं, 11 जून को किक-ऑफ से एक घंटे पहले, जब मैच के लिए भारत की टीम घोषित की गई, ज्योतिषी के अनुसार, जिन दो संभावित नाम जिनके सितारे अनुकूल नहीं थे, उन्हें जगह नहीं मिली. गौरतलब है कि ये बातचीत सिर्फ बार नहीं हुआ है. दरअसल, मई-जून 2022 में पूर्व क्रोएशियाई अंतरराष्ट्रीय स्टिमैक और शर्मा के बीच कथित तौर पर करीब 100 संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था. भारत ने इस अवधि के दौरान चार मैच खेले: हर खेल से पहले, संदेशों से पता चलता है कि स्टिमैक शर्मा के संपर्क में था. हालांकि ज्योतिषी शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस के कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दिया. उस समय एआईएफएफ के अध्यक्ष, प्रफुल्ल पटेल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में "पता नहीं था." वहीं, वर्तमान एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने भी एक्सप्रेस के कोई सवाल का जवाब नहीं दिया है. यही नहीं, महासचिव शाजी प्रभाकरन से जब कोच-ज्योतिषी चैट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
Also Read: अब बिना नेटवर्क भेज सकेंगे पैसे, RBI ने लॉन्च किया UPI Lite X, क्या है इसमें खास?
मैसेज के रहते थे ये पैटर्न
- सभी मैच से पहले, स्टिमैक ने अपनी टीम को अंतिम रूप देने से पहले ज्योतिषी से जानकारी मांगी और चोट के अपडेट के साथ-साथ रणनीतियों को भी साझा किया.
- एक शुरूआती बातचीत में, स्टिमैक ने लिखा, “आपसे मिलकर और भविष्य के काम पर चर्चा करके खुशी हुई! मैं आपसे इन खिलाड़ियों पर राय देने के लिए निवेदन करूंगा." इसके बाद उन्होंने चार खिलाड़ियों की तारीख, समय और जन्म स्थान साझा किया, जिनमें से तीन ने 2017 फीफा अंडर -17 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
- 28 मई को उस खेल में भारत की हार के बाद, स्टिमैक ने कुछ खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर चर्चा की. एशियाई कप क्वालीफायर के लिए टीम में बदलाव का संकेत दिया और टिप्पणी की कि जॉर्डन जैसी टीम के खिलाफ, “हम अपने शारीरिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों पर विचार भी नहीं कर सकते अगर वे अच्छे दौर में भी हैं.”
ज्योतिष को दिया गया 12-15 लाख रुपया
एआईएफएफ के तत्कालीन महासचिव कुशल दास ने स्वीकार किया कि उन्होंने मई 2022 में स्टिमैक को ज्योतिष से मिलवाया था.कुशल दास ने कहा, “मैं उनसे एक बैठक में मिला था. उन्होंने (शर्मा) कई टेलीकॉम कंपनियों और बॉलीवुड हस्तियों के लिए काम किया था. उन्होंने जो प्रस्तुत किया वह यह था कि ज्योतिषीय समय और खिलाड़ियों का वर्तमान चरण लोगों को सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित करने में मदद कर सकता है,’ उन्होंने आगे कहा, “उस समय, मैं चिंतित था कि क्या भारत एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करेगा. ईमानदारी से कहूं तो मुझे चिंता थी. यह कोई आरामदायक स्थिति नहीं थी. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि भारत क्वालिफाई करे. इसलिए मैंने उनसे (शर्मा) कहा कि मैं आपको कोच के संपर्क में रखूंगा और अगर उन्हें यह पसंद आता है, उन्हें लगता है कि आपकी सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है, तो वह मुझसे संपर्क कर सकते हैं. इगोर बहुत आश्वस्त थे और वे पूरे समय कोलकाता में थे.'' शर्मा के अनुबंध के बारे में पूछे जाने पर, दास ने कहा, “चूंकि हमने दो महीने के लिए उनकी पेशेवर सेवाओं का उपयोग किया, इसलिए हमने उन्हें लगभग 12-15 लाख रुपये का भुगतान किया.”