scorecardresearch

Para Asiad: भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, हांगझोउ पैरा एशियाड में जीते 111 पदक

Para Asian Games: भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज जीते .

Para Asian Games: भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज जीते .

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Asian Para Games 2023 medals

Asian Para Games 2023 Medals: B1 श्रेणी की पैरा शतरंज पुरुष टीम में, अश्विन, दर्पण और सौंदर्या की शानदार तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. (Photo: X/Media_Media)

Para Asian Games 2022: भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में 111 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने 29 गोल्ड, 31 सिल्वर और 51 ब्रॉन्ज जीते. भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा. पहला पैरा एशियाई खेल 2010 में ग्वांग्झू में हुआ था. पैरा एशियाई खेल के पहले एडिशन में भारत 14 पदक जीतकर 15वें स्थान पर रहा था. इसके बाद 2014 में भारत 15वें और 2018 में नौवे स्थान पर रहा.

521 पदक जीतकर मेडल टैली में पहले स्थान पर रहा चीन

हांगझोउ पैरा एशियाड में 521 पदक (214 स्वर्ण, 167 रजत और 140 कांस्य) के साथ चीन मेडल टैली लिस्ट में पहले पायदान पर रहा. वहीं ईरान 44 गोल्ड, 46 सिल्वर और 41 ब्रान्ज के साथ दूसरे स्थान पर रहा. इस लिस्ट में जापान (कुल 150 पदक- 42 गोल्ड, 49 सिल्वर और 59 ब्रान्ज) तीसरे और सॉउथ कोरिया (कुल पदक 103- 30 गोल्ड, 33 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज) चौथे स्थान पर रहा.

इन टूर्नामेंट में भी भारत 100 पदक जीतने का आंकड़ा कर चुका है पार

Advertisment

हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में 111 पदक जीतकर भारत मैडल टैली में पाचवें पायदान पर रहा. यह कामयाबी किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय बहु खेल टूर्नामेंट में भारत के लिए अबतक का सर्वश्रेष्ठ है. इससे पहले 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले गए हुए हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदक जीते थे . भारत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार 100 से अधिक (101) पदक जीते थे.

Also Read: Tata Altroz Racer: अल्ट्रोज रेसर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, Hyundai i20 N Line को टक्कर देने वाली कार में मिलेंगे ये फीचर

भारतीय पैरा खिलाड़ियों सबसे अधिक एथलेटिक्स में जीते पदक

भारतीय खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 55 पदक एथलेटिक्स में पाये जबकि बैडमिंटन खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण समेत 21 पदक जीते. शतरंज में आठ और तीरंदाजी में सात पदक मिले जबकि निशानेबाजों ने छह पदक जीते. आखिरी दिन शनिवार को भारत ने चार स्वर्ण समेत 12 पदक जीते. इनमें से सात पदक शतरंज में, चार एथलेटिक्स में और एक नौकायन में मिला.

पुरूषों की भालाफेंक एफ55 स्पर्धा में नीरज यादव ने 33 . 69 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता . टेक चंद को कांस्य पदक मिला . पुरूषों की 400 मीटर टी47 दौड़ में दिलीप महादु गावियोत को स्वर्ण पदक मिला . वहीं महिलाओं की 1500 मीटर टी20 दौड़ में पूजा ने कांस्य पदक हासिल किया . शतरंज में पुरूषों के व्यक्तिगत रैपिड वी1बी1 वर्ग में सतीश दर्पण ने स्वर्ण, प्रधान कुमार सौंदर्या ने रजत और अश्विनभाई मकवाना ने कांस्य पदक जीता. तीनों ने टीम वर्ग का स्वर्ण भी भारत की झोली में डाला .

किशन गंगोली ने पुरूषों की व्यक्तिगत रैपिड वी1 बी2 बी3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता . गंगोली, सोमेंद्र ओर आर्यन जोशी ने टीम वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया . महिला रैपिड वर्ग में वृत्ति जैन, हिमांशी राठी और संस्कृति मोरे को कांस्य पदक मिला . नौकायन में पीआर3 मिश्रित डबल स्कल में अनिता और के नारायणा ने रजत पदक जीता.

Also Read: SFB FD: स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी ​करने पर मिल सकता है 9% तक ब्याज, क्या इनमें रिस्क भी है या फुल सेफ?

111 का आंकड़ा है शुभ: दीपा मलिक

भारतीय पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा ,‘‘ हमने इतिहास रच दिया . हमारे पैरा एथलीटों ने देश को गौरवान्वित किया है . अब पेरिस पैरालम्पिक में तोक्यो से अधिक पदक जीतेंगे .’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम इस प्रदर्शन से हैरान नहीं है . हमें 110 से 115 के बीच पदक मिलने की उम्मीद थी और 111 शुभ आंकड़ा है .’’

China