scorecardresearch

RIP Shane Warne: नहीं रहे क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतर गेंद फेंकने वाले शेन वार्न, स्पिन के जादूगर का 52 साल की उम्र में निधन

RIP Shane Warne: लीजेंडरी क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) नहीं रहे.

RIP Shane Warne: लीजेंडरी क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) नहीं रहे.

author-image
FE Online
New Update
Australian cricket icon Shane Warne passes away at 52

शेन वार्न ने 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे अब तक के क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतर गेंद कहा जाता है. (Image- @shanewarne23)

RIP Shane Warne: लीजेंडरी क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न (Shane Warne) नहीं रहे. जानकारी के मुताबिक आज (4 मार्च) दिल का दौरा पड़ने की वजह से वार्न की 52 साल की उम्र में मौत हो गई. ऑस्ट्रेलियन आउटलेट फॉक्स स्पोर्ट्स को वार्न के मैनेजमेंट ने उनकी मौत की पुष्टि की. जानकारी के मुताबिक शेन अपने विला में बेसुध पाए गए थे और मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया जा सका. वार्न की मौत थाईलैंड में हुई है. वार्न के परिवार ने इस नाजुक मौके पर निजता की अपील की है और कहा है कि बाद में अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

वार्न को 'स्पिनर का जादूगर' कहा जाता था और उन्होंने 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे अब तक के क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतर गेंद कहा जाता है. वार्न ने अपनी कप्तानी में आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चैंपियन बनाया.

29 साल पहले फेंकी थी 'बॉल ऑफ द सेंचुरी'

Advertisment

वार्न ने करीब 29 साल पहले मई ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज खेलने इंग्लैंड पहुंची थी. मैनचेस्टर में सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन वार्न ने पहले ही स्पेल की पहली ही गेंद को क्रिकेट इतिहास में जगह दे दिया. उस समय इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गेटिंग चार रन बनाकर खेल रहे थे और वार्न ने जब गेंद अपने हाथ में लिया तो पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया. यह ऐसी गेंद थी कि बल्लेबाज के पैर से काफी दूर गिरी गेंद अचानक टर्न लेकर आफ स्टंप की ओर जाते हुए पहले विकेट की बाहरी छोर को छूते हुए स्टंप्स को बिखेर दिया.

मुरलीधरन के बाद वार्न ने झटके सबसे अधिक विकेट

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर स्पिन के जादूगर वार्न ने अपने 15 साल के लंबे कैरियर में 1001 विकेट झटके जो श्रीलंका के मुथैया मुरलीधर के बाद सबसे अधिक है. मुरलीधरन ने 495 मैचों की 583 इनिंग्स मे 1397 विकेट हासिल किए थे जबकि वार्न ने 339 मैचों के 464 इनिंग्स में 1001 विकेट हासिल किए. टेस्ट मैचों की बात करें तो मुरलीधरन ने 133 मैचों के 230 इनिंग्स में 800 विकेट झटके थे जबकि शेन वार्न ने 145 मैचों के 273 इनिंग्स में 708 विकेट हासिल किए थे.