scorecardresearch

ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, संजू सैमसन और तिलक वर्मा बाहर, अंतिम 15 खिलाड़ियों की ये है लिस्ट

Team India Final List: रोहित शर्मा के अलावा टीम में हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं.

Team India Final List: रोहित शर्मा के अलावा टीम में हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Team India Final list for ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023: भारत की मेजबानी में इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. (IE File Photo)

ICC World Cup 2023 Team India Final List: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत यह टूर्नामेंट खेलेगी.

रोहित शर्मा के अलावा टीम में हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं. इस बार भारत की मेजबानी में आईसीसी वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा.

Advertisment

Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत का कब और किन टीमों से होगा मुकाबला, चेक करें टाइमिंग, फील्ड समेत हर डिटेल

इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही संकेत दे चुके थे कि एशिया कप 2023 के लिए जिन 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ है उन्हीं में से 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा. बता दें कि टीम इंडिया 2023 एशिया कप टूर्नामेंट रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही है. इनके अलावा टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, एमडी सिराज और पी कृष्णा शामिल हैं. रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को भी टीम में जगह दी गई है. बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए किए गए टीम इंडिया के एलान में पी कृष्णा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है.

Also Read: New Skoda Car: स्कोडा कुशाक और स्लाविया का स्पेशल एडिशन लॉन्च, चेक करें नई कार की कीमत, इंजन और फीचर्स

अहमदाबाद में खेला जाएगा आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल

आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच भिड़ंत होगी. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल है. टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगा. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा. सेमीफाइनल जीतने वाली टीम 1 और टीम 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी.

Indian Cricket Team Cricket World Cup