scorecardresearch

Pay equity: BCCI का बड़ा फैसला, अब महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर मिलेगी मैच फीस

महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बीसीसीआई के फैसले को एतिहासिक बताया.

महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बीसीसीआई के फैसले को एतिहासिक बताया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
BCCI, announcement, women cricketers, equal match fees, male players

महिला क्रिकेटरों को पुरूष खिलाड़ियों के बराबर मैच फीस का होगा भुगतान.

Pay equity: बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला करते हुए महिला क्रिकेटरों को पुरूष खिलाड़ियों के बराबर की मैच फीस देने का एलान किया है. इस फैसले के बाद महिला खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने पर मिलने वाली फीस में खासा इजाफा हो जाएगा. बीबीसीआई के मुताबिक महिला खिलाड़ियों को अब टेस्ट मैच खेलने के लिए 5 लाख, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी 20 मैच के लिए 3 लाख रुपये की फीस का भुगतान किया जाएगा.

50 लाख के होम लोन को एसआईपी से करें मैनेज, घर की पूरी कीमत हो जाएगी वसूल

Advertisment

इस बात की जानकारी खुद BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने दी. शाह ने ट्वीट कर लिखा, “BCCI ने फीस महिला क्रिकेटरों को पुरूष खिलाड़ियों के बराबर की मैच फीस देने का फैसला किया है. अब महिला खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए 6 लाख और टी 20 मैच के लिए 3 लाख रुपये की पेमेंट की जाएगी. यह मेरा महिला क्रिकेटरों से वादा था, इसके लिए मैं काउंसिल को धन्यवाद देता हूं. जय हिंद”

महिला क्रिकेटरों ने किया BCCI के फैसले का स्वागत

बीसीसीआई के फैसले का स्वागत करते हुए महिला क्रिकेटरों ने खुशी जाहिर की है. हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट कर फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए बीसीसीआई और जय शाह को शुक्रिया कहा.

वहीं महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बीसीसीआई के फैसले को एतिहासिक बताते हुए बड़ा कदम बताया है. मिताली राज ने इसे एक नए युग की शुरूआत करार दिया. 

हाथ में सिंक लेकर ट्विटर हेडक्वॉर्टर पहुंचे एलन मस्‍क, प्रोफाइल का बायो बदलकर ‘Chief twit’ किया

इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने देश में महिला प्लेयर्स को पुरूषों को बराबर की फीस देने का फैसला किया था, जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस दिशा में काम कर रही है.

Bcci