/financial-express-hindi/media/post_banners/MpaZWO6C5TRVY6IfPRNi.jpg)
IND vs ENG 2nd T20 World Cup 2022 Live Scorecard: इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
T20 World Cup 2022, India vs England Semi Final Live Scorecard: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दोनो टीमों की कोशिश एडिलेड में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर खिताब के करीब पहुंचने की रहेगी. परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों ही टीमें इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं. सुपर 12 राउंड में दोनो टीमें एक-एक मैच हारीं हैं. हालांकि इस मैच से पहले इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड और स्टार बैटर डेविड मलान का चोट की वजह से बाहर होना उनकी टीम के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है.
भारी घाटे के बाद टाटा मोटर्स में बिकवाली, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये शेयर खरीदें या बेच दें
मैच के रद्द होने पर
क्रिकेट फैंस नहीं चाहते कि मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाए. ऐसे में यह सवाल खड़ा हो जाता है कि कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी, तो हम आपको बताते है कि मैच रद्द होने के बावजूद टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. ICC के नियम के मुताबिक अगर सेमीफाइनल का रिजल्ट नहीं निकल पाता है और मैच को रद्द करना पड़ता है, तो ऐसे में सुपर 12 स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप करने वाली टीम को फाइनल में खेलने का मौका दिया जाता है.
यहां पर देखें लाइव मैच
टीवी पर भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल लाइव मैच देखने के लिए क्रिकेटप्रेमियों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. आप मोबाइल पर Disney+ Hotstar ऐप पर भी मैच देख सकते हैं.
क्या फाल्गुनी नायर का चल गया बोनस शेयर वाला दांव? लॉक इन खत्म लेकिन नहीं दिख रही भारी बिकवाली
India vs England: संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत.
इंग्लैंड टीम (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स.
- 15:06 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
इंग्लैंड के सामने 169 रन का लक्ष्य, भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 168 रन.
- 15:03 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
भारत को लगा एक और झटका, ऋषभ पंत 4 बॉल में 6 रन बनाकर आउट
- 14:59 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
हार्दिक पांड्या का अर्धशतक पूरा.
- 14:52 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
भारत को लगा चौथा झटका, विराट कोहली 40 बॉल में 50 रन बनाकर आउट हुए
- 14:20 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
भारत को एक और झटका, सूर्य कुमार 10 बॉल में 14 रन बनाकर आउट हुए
- 14:09 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा के रूप में गिरा दूसरा विकेट
- 13:46 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
भारत को लगा पहला झटका, केएल राहुल के रूप में गिरा पहला विकेट
- 13:31 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू.
- 13:04 (IST) 10 Nov 2022India vs England (Ind vs Eng),T20 World Cup 2022 2nd Semifinal Live Updates:
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.