/financial-express-hindi/media/post_banners/7kSp4YIRClsozmh8q1TM.jpg)
'संकल्प पत्र 2022' नाम के इस घोषणा पत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड़ के साथ ही महिलाओं खासा फोकस किया गया है.
BJP Manifesto For Himachal Pradesh: भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के लिए अपना मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र 2022' जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में महिलाओं वोटरों को लुभाने पर खासा जोर दिया है. भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी का आरक्षण देने, मां अन्नपूर्णा योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस के तीन सिलेंडर फ्री में देने और छात्राओं को साइकिल और स्कूटी देने का वादा किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 6000 किलोमीटर सड़कें बनाई गईं, गरीबों के लिए मुफ्त राशन के साथ ही पीएम आवास योजना के तहत घरों का निर्माण किया गया.
एलआईसी के इस प्लान में रोज बचाएं सिर्फ 71 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेगा 48.75 लाख का रिटर्न
संकल्प पत्र 2022 की अहम घोषणाएं
- प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों को विकसित कर हिमतीर्थ पर्यटक सर्किट की शुरूआत की जाएगी.
- हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए 8 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन किया जाएगा.
- छोटे किसानों को हर साल 3000 रुपये की अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जाएगी.
- राज्य में समान नागरिक संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) लागू किया जाएगा.
- सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर किया जाएगा.
- वक्फ बोर्ड की प्रापर्टी का सर्वे कराया जाएगा. ऐसी संपत्तियों के अवैध पाये जाने पर उस पर रोक लगाई जाएगी.
- शहीदों के परिवारों को मिलने वाली आर्थिक मदद को बढ़ाया जाएगा.
- सेब किसानों के लिए पैकेजिंग सामग्री पर 12 प्रतिशत जीएसटी तय की जाएगी.
- प्रदेश के सभी गांवों को पक्की सड़कों के साथ जोड़ा जाएगा.
- राज्य में पांच नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे और मोबाइल क्लीनिक वैन की संख्या को दोगुना किया जाएगा.
- हिम स्टार्टअप योजना के लिए 900 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा.
Twitter ने इन देशों में ब्लू टिक के लिए शुरू की 8 डॉलर की वसूली, बाकी जगहों पर भी जल्द होगी शुरुआत
संकल्प पत्र 2022 में महिलाओं के लिए खास
- बीपीएल परिवार की बेटियों की शादी पर सरकार की ओर से 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- स्कूली छात्राओं को साइकिल और 12वीं से आगे की पढ़ाई कर रही छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी.
- महिलाओं को होमस्टे बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूह की ऋण राशि को बढ़ाया जाएगा.
- माता और नवजात की देखभाल के लिए सरकार की ओर से 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
- देवी अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब महिलाओं को रसोई गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त में दिये जाएंगे.
- गरीब परिवारों की 30 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को अटल पेंशन बीमा योजना में शामिल किया जाएगा.
- 12वीं की परीक्षा में टॉप 5,000 में शामिल रहने वाली छात्राओं को हर महीने 2,500 रुपये की छात्रवृति दी जाएगी.
- उचित मूल्य की दुकानों से पशुओं के चारे की खरीद और विरतण प्रणाली को आसान बनाया जाएगा.
- हिमकेयर कार्ड से कवर नहीं होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए महिलाओं को स्त्री शक्ति कार्ड दिया जाएगा.
- सभी 12 जिलों में दो गर्ल्स हॉस्टल्स का निर्माण कराया जाएगा.
- सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी का आरक्षण दिया जाएगा.