scorecardresearch

बजट से 'खेलो इंडिया' को मिला बूस्ट, वित्त मंत्री ने दिए 890 करोड़ रुपये

खेल मंत्रालय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2,826.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

खेल मंत्रालय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2,826.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
budget for sports Finance Minister gives boosts Khelo India in india budget 2020

खेल मंत्रालय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2,826.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. (Representational Image)

budget for sports Finance Minister gives boosts Khelo India in india budget 2020 खेल मंत्रालय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2,826.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. (Representational Image)

Budget 2020 for Sports: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेल मंत्रालय को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2,826.92 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि वर्ष 2019-20 के संशोधित बजट में यह आवंटन 2,776.92 करोड़ रुपए था. वित्त मंत्री ने 'खेलो इंडिया' के बजट में भारी बढ़ोतरी की है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए खेलो इंडिया के बजट को 890 करोड़ किया गया है.

पिछले वित्त वर्ष में खेलो इंडिया के लिए 578 करोड़ रुपये रखे गए थे.

Advertisment

वित्त मंत्री ने खेल बजट में पिछले साल के मुकाबले 50 करोड़ रुपये का इजाफा किया है. लेकिन खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में 37 फीसदी और भारतीय खेल प्राधिकरण यानी साई के बजट में 19 फीसदी की कटौती की है. पिछले वित्त वर्ष में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए 111 करोड़ का बजट था, जिसे अब घटाकर 70 करोड़ किया गया है. साई के बजट में भी कटौती की गई चली है. इस बजट में साई को 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, जो कि पिछले बजट में 615 करोड़ रुपये था.

Budget 2020: नए टैक्स स्लैब में 15 लाख की इनकम पर बचेंगे 78000 रु

जम्मू-कश्मीर में खेल के लिए 50 करोड़

राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) के बजट में सबसे ज्यादा कटौती की गई है. इस बार सरकार ने इसके लिए 245 करोड़ रुपये दिए हैं, जो पिछली बार से 55 करोड़ रुपसे कम हैं. इसके अलावा, सरकार ने खिलाड़ियों के नेशनल वेलफेयर फंड के बजट में कोई बदलाव नहीं किया है. इस बार भी उसका बजट 2 करोड़ रखा गया है. जम्मू कश्मीर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

Union Budget