/financial-express-hindi/media/post_banners/Fjg84xYe71PBOD2xZVFg.jpg)
Cricket World Cup 2023: आइये जानते हैं ODI वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा कौन सा खिलाड़ी हुआ है जीरो पर आउट.
Cricket World Cup 2023: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें परिस्तिथियां हर समय बदलती रहती हैं. हर रोज एक नया प्लेयर स्टार बनता है तो किसी रोज कोई स्टार बल्लेबाज फिसड्डी साबित हो जाता है. जहां लंबे-चौड़े छक्के और धमाकेदार शतक किसी भी बल्लेबाज को आकर्षित करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ जीरो पर आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए बुरे सपने से कम नहीं होता है. कुछ ही महीनों बाद भारत में 2023 का एकदिवसीय वर्ल्ड-कप शुरू हो जाएगा और इसमें कई बल्लेबाज शतक लगाएंगे और कई बल्लेबाज ‘डक’ पर भी आउट होते नजर आ सकते हैं. आइये जानते हैं ODI वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा कौन सा खिलाड़ी हुआ है जीरो पर आउट.
Nathan Astle: New Zealand
इस सूची में सबसे उपर न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल हैं.1996 और 2003 के बीच कीवीज़ के लिए बड़े रन-स्कोरर होने के बावजूद, एस्टल के पास सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड है. उन्होंने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में 22 पारियां खेलीं और 403 रन बनाए, लेकिन पांच बार शून्य पर भी आउट हुए. एस्टल के आक्रामक रवैये के कारण अक्सर जल्दी आउट हो जाते थे, लेकिन इसने उन्हें न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया.
Ijaz Ahmed: Pakistan
एस्टल के पांच आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप शून्य के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले पाकिस्तान के इजाज अहमद हैं. 1987 से 1999 तक 26 पारियों में, इजाज ने कुछ विस्फोटक प्रदर्शनों के साथ 516 रन बनाए. हालांकि शुरुआत में बड़े शॉट खेलने की आदत उन पर भारी पड़ गई, नतीजन वो पांच बार शून्य पर आउट हुए. इन असफलताओं के बावजूद, इजाज पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं.
Kyle McCallen: Ireland
इस सूची में तीसरे स्थान पर आयरलैंड के काइल मैक्कलन हैं. मैक्कलन का आईसीसी वनडे विश्व कप करियर काफी छोटा था, जिसमें 2007 के वर्ल्ड-कप के दौरान की उनकी 8 पारियां शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने मात्र 33 रन बनाए और चार बार शून्य पर आउट हुए.
Darren Bravo: West Indies
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी डैरेन ब्रावो इस सूचि में चौथे स्थान पर हैं. 2011 से 2019 तक ब्रावो ने 11 ICC वनडे वर्ल्ड कप पारियां खेलीं, जिसमें 207 रन बनाए. नेचुरल प्रतिभा के सरताज होने के बावजूद वो चार बार जीरो पर आउट हुए हैं. ब्रावो की इन-कंसिस्टेंसी ने अक्सर वेस्टइंडीज को मुश्किल स्थिति में डाल दिया, लेकिन बड़े स्कोर की उनकी क्षमता ने उन्हें लाइनअप में बनाए रखा. आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आल-राउंडर थे.
Keith Arthurton: West Indies
सूची में अंतिम स्थान पर एक और वेस्ट इंडियन, कीथ आर्थरटन का नाम है. इनके नाम भी चार आईसीसी वनडे विश्व कप डक थे. आर्थरटन ने 1992 से 1999 के बीच 13 पारियां खेलीं और 241 रन बनाए. अपने सुंदर स्ट्रोक खेल के लिए जाने जाने वाले आर्थरटन की आउटिंग इन चार डक द्वारा रोक दी गई थी. इसके इतर ODI में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के विस्फोटक पूर्व ओपनर शनथ जयसूर्या के नाम हैं. जयसूर्या सबसे ज्यादा 34 बार जीरो पर आउट हुए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर 20 बार जीरो पर आउट हुए हैं.