scorecardresearch

महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, ICC ने वीडियो जारी कर दी बधाई

MS Dhoni Retires: भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का एलान कर दिया है.

MS Dhoni Retires: भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का एलान कर दिया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
former indian cricket team captain mahendra singh dhoni announces that he is retiring from international cricket

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का एलान कर दिया है. (File Pic)

former indian cricket team captain mahendra singh dhoni announces that he is retiring from international cricket भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का एलान कर दिया है. (File Pic)

Mahendra Singh Dhoni announces retirement: भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने सन्यास का एलान कर दिया है. एम एस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं. उन्होंने इसका आधिकारिक एलान करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में सबको उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद भी किया. धोनी के बाद क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. हाालंकि, पोस्ट में यह जिक्र नहीं है कि वे किन फॉर्मेट से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन उनके UAE में होने वाले आईपीएल 2020 में खेलने की उम्मीद है. उन्हें आज सुबह चैन्नई में चैन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में आते हुए देखा गया. इससे पहले रिटारमेंट के सवालों पर धोनी ने चुप्पी साध रखी थी.

Advertisment

क्रिकेट दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, “जब तक धोनी भारतीय टीम में शामिल नहीं हुए था, मैंने उनके बारे में नहीं सुना था. मैंने उन्हें बांग्लादेश में पहली बार एकदिवसीय टूनार्मेंट के दौरान देखा था. मैं सौरव गांगुली के साथ चर्चा कर रहा था और उन्होंने बताया कि इस आदमी में कुछ विशेष है और यह गेंद को हिट करने की क्षमता रखता है. हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्तर पर गेंद को मारना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मारना दो अलग अलग चीजें हैं.”

धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक वीडियो जारी कर रिटायर होने पर बधाई दी है. तीन मिनट 11 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी के पहले मैच से लेकर, तमाम ऐतिहासिक पलों को कैद किया गया है.

वनडे में 2007 से 2016 तक की कप्तानी

धोनी ने वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम की साल 2007 से 2016 तक कप्तानी की थी. इसके साथ वे 2008 से 2014 तक टेस्ट टीम के कप्तान रहे थे. धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक माना जाता है.

वे क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने ICC के सभी खिताब जीते हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने दो विश्व कप- 2007 ICC वर्ल्ड कप टी-20 और 2011 का ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता.

IPL in UAE: BCCI 18 अगस्त तक फाइनल करेगा Vivo का रिप्लेसमेंट, स्पॉन्सरशिप के लिए मंगाए टेंडर; पतंजलि ने दिखाई रुचि

वनडे में धोनी के कुल 10,773 रन

इसके अलावा 39 साल के भारतीय क्रिकेटर की कप्तानी में भारत ने 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2010 और 2016 के एशिया कप को भी जीता.

एम एस धोनी ने देश की ओर से 350 वनडे मैच, 90 टेस्ट और 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेला है. वनडे में उनके कुल 10,773 रन हैं. टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने कुल 4876 रन बनाए हैं.

Mahendra Singh Dhoni