scorecardresearch

‘IKillU’: पहलगाम हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

Gautam Gambhir : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है. गंभीर को 22 अप्रैल को 2 अलग-अलग ईमेल के माध्यम से धमकी भरे मैसेज मिले .

Gautam Gambhir : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है. गंभीर को 22 अप्रैल को 2 अलग-अलग ईमेल के माध्यम से धमकी भरे मैसेज मिले .

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gautam Gambhir, Gautam Gambhir Death Threat

Gautam Gambhir News : गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी पहलगाम में हुए आतंकी हमलों से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के बाद मिली. Photograph: (PTI)

Gautam Gambhir Death Threat : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को कथित तौर पर "आईएसआईएस कश्मीर" से जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि पूर्व लोकसभा सांसद को 22 अप्रैल को दो अलग-अलग ईमेल के माध्यम से धमकी भरे मैसेज मिले थे. इन दोनों संदेशों में "आई किल यू" का जिक्र किया गया था, एक मैसेज दोपहर में और दूसरा शाम को भेजा गया था. धमकी भरे मेल से परेशान क्रिकेटर ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है. एएनआई के अनुसार, एसएचओ राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन और डीसीपी सेंट्रल दिल्ली ने बताया कि बुधवार को उन्होंने एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर की ओर से कहा गया है कि भारत के पूर्व बीजेपी सांसद और मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है. बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और एक औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर जरूरी इंतजाम करने की मांग की है. 

Advertisment

पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिली धमकी

गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी पहलगाम में हुए आतंकी हमलों (Pahalgam Attack) FEसे प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के बाद मिली. तब से डर पैदा होने वाली स्थिति बनी हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने भारत की ओर से आक्रामक जवाब देने की भी अपील की. गंभीर ने 22 अप्रैल की शाम को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि "शहीदों के परिवारों के लिए प्रार्थना, इस हमले के जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत करारा जवाब देगा #Pahalgam."

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय क्रिकेटर को ऐसी खौफनाक धमकियां मिली हों. बीते साल नवंबर 2021 में भी, जब वह संसद सदस्य थे, उन्हें इसी तरह का एक धमकी भरा ईमेल मिला था. हाल ही में, गंभीर फ्रांस में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के बाद भारत लौटे हैं. 

भारतीय क्रिकेट सितारों ने भी भेजा मैसेज

पहलगाम हमले के बाद भारतीय हेड कोच के साथ-साथ अन्य क्रिकेटरों ने भी कड़ा मैसेज भेजा है. केएल राहुल ने ट्वीट किया कि कश्मीर में आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं. शांति और शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं.

वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि जब भी कोई मासूम अपनी जान गंवाता है, तो मानवता हार जाती है. आज कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसे देखना और सुनना दिल दहला देने वाला है. मैं कुछ दिन पहले वहां गया था. यह दर्द बहुत करीब लगता है.

इसके अलावा, युवराज सिंह, शुभमन गिल और वीरेंद्र सहवाग ने भी इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की. ट्विटर पर दुख व्यक्त करते हुए युवराज सिंह ने लिखा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों की शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं. आइए हम उम्मीद और मानवता में एकजुट रहें.

शुभमन गिल ने लिखा कि पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है. इसके अलावा, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए निंदनीय आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदना उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं. 

Pahalgam Attack gautam