/financial-express-hindi/media/post_banners/bogCfrjW3hP5oaj0Lx5B.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/O564WIiOXQacyahZCQW5.jpg)
पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने बुधवार को 32 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की. दुनिया की सबसे मशूहर महिला खिलाड़ियों में से एक शारापोवा ने ‘वोग’ और ‘वैनिटी फेयर’ मैग्जीन के लिए एक लेख में कहा, ‘‘टेनिस (को)- मैं गुडबाय कह रही हूं.’’ इस रूसी स्टार ने कहा, ‘‘28 साल और पांच ग्रैंडस्लैम खिताबों के बाद, हालांकि मैं एक और ऊचांई चढ़ने- पूरी तरह से अलग सफर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हूं. ’’
रह चुकी हैं नंबर एक खिलाड़ी
2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन में एक ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद शारापोवा पर 15 माह का प्रतिबंध लग गया था. उन्होंने ग्रैंडस्लैम इससे पहले जीते थे. 2017 में उन्होंने ​वापसी की. शारापोवा टेनिस में कभी वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग रखती थीं लेकिन अभी उनकी 373वीं रैंकिंग है. लंबे वक्त से चली आ रही कंधे की तकलीफ की वजह से वह पिछले साल मुश्किल से खेली थीं.
17 साल की उम्र में जीत लिया था विंबल्डन
शारापोवा ने 17 साल की उम्र में 2004 में विंबल्डन जीत लिया था. ऐसा करने वाली वह तीसरी सबसे युवा खिलाड़ी थीं. वह 2005 में दुनिया में नंबर एक प्लेयर बन चुकी थीं और इसके अगले साल उन्होंने यूएस ओपन जीता था. 2007 में उन्हें कंधे की तकलीफ शुरू हो गई. 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताब जीतने के बाद वह इसके कारण अमेरिकी ओपन और बीजिंग ओलंपिक में नहीं खेल पाईं.
उन्होंने 2012 में फ्रेंच ओपन में खिताब जीता और वह करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाली 10वीं महिला खिलाड़ी बनीं. उन्होंने फिर ओलंपिक रजत पदक अपने नाम किया. चोट के बावजूद उन्होंने 2014 में फ्रेंच ओपन ट्राफी जीती. इसके बाद प्रतिबंधित पदार्थ के परीक्षण में विफल रहने के कारण उन्हें 15 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. 2017 में उन्होंने वापसी की लेकिन सफल नहीं हो पाईं.