scorecardresearch

Happy Birthday Dhoni: 44 के हुए महेंद्र सिंह धोनी, पूर्व पाक राष्ट्रपति भी रहे मुरीद, आज भी क्रिकेट फैंस के दिलों पर करते हैं राज

धोनी ने 2007 से 2018 तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी की. उन्होंने कुल 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिसमें 178 मैचों में जीत हासिल की. टेस्ट में भारत को 18 महीने तक नंबर 1 बनाए रखा. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया.

धोनी ने 2007 से 2018 तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी की. उन्होंने कुल 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिसमें 178 मैचों में जीत हासिल की. टेस्ट में भारत को 18 महीने तक नंबर 1 बनाए रखा. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Happy Birthday MS Dhoni Mahi, m s dhoni, Happy Birthday Captain Cool, Happy Birthday Dhoni, Happy Birthday Mahi

आज यानी 7 जुलाई को जब माही अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो पूरा देश और दुनिया एक बार फिर उन्हें सलाम कर रही है. (Image: ICC)

Happy Birthday Captain Cool: महेंद्र सिंह धोनी... एक नाम, जो सिर्फ क्रिकेट के मैदान में नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसता है. आज यानी 7 जुलाई को जब माही अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो पूरा देश और दुनिया एक बार फिर उन्हें सलाम कर रही है. ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर धोनी ने ना सिर्फ भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफियां दिलाईं, बल्कि एक ऐसे लीडर के रूप में पहचान बनाई, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को अपनी चुपचाप रणनीतियों और ठंडे दिमाग से चौंकाया.

दिमाग से खेल का बादशाह, मैदान पर जीत का मास्टरमाइंड

धोनी को भले ही शांत स्वभाव के लिए जाना जाता हो, लेकिन मैदान पर उनका दिमाग बिजली से भी तेज चलता था. कई ऐसे मौके आए जब हार तय लग रही थी, लेकिन धोनी की रणनीति और निर्णयों ने भारत को असंभव जीत दिलाई.

Advertisment
  • 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप
  • 2011 में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप
  • 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी

ये तीनों ट्रॉफियां माही की कप्तानी में भारत की झोली में आईं, और इस तरह से वो आईसीसी के तीनों मेजर टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बने.

Also read: PM Kisan: पीएम किसान योजना की एंट्री लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, 2000 रुपये की अगली किस्त पाने के लिए निपटाएं ये जरूरी काम

परवेज मुशर्रफ भी थे धोनी के फैन, बाल कटवाने से किया था मना

2006 में जब टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर गई थी, तब धोनी के लंबे बाल हर किसी की नजर में थे. पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सार्वजनिक तौर पर माही से कहा था कि बाल मत कटवाना, बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन माही ने इस सलाह को गंभीरता से नहीं लिया और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बाल कटवा लिए. इसके बाद उन्होंने कभी लंबे बाल नहीं रखे.

सबसे सफल कप्तानों में से एक

धोनी ने 2007 से 2018 तक भारत की कप्तानी की. उन्होंने कुल 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की, जिसमें 178 मैचों में जीत हासिल की. टेस्ट में भारत को 18 महीने तक नंबर 1 बनाए रखा. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया. 2019 में आईसीसी की ‘वनडे और टी20 टीम ऑफ द डिकेड’ में शामिल हुए. हाल ही में ICC हॉल ऑफ फेम में भी उनका नाम दर्ज किया गया.

Also read : NFO : म्‍यूचुअल फंड की 5 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, इस हफ्ते खुलेंगे अलग अलग थीम वाले ये न्‍यू फंड ऑफर

धोनी का बल्ला भी बोलता था

धोनी का बल्ला भी उतना ही दमदार था जितना उनका दिमाग वो सिर्फ एक शानदार कप्तान ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद मैच फिनिशर भी थे टेस्ट में 90 मैचों में उन्होंने 4,876 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं वनडे में माही ने 350 मैचों में 10,773 रन बनाए, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ उनकी नाबाद 183 रन की पारी आज भी फैंस के जेहन में ताज़ा है टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने 98 मैचों में 1,617 रन जोड़े धोनी को दो बार ICC का वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर (2008, 2009) चुना गया और उनके योगदान को ‘खेल रत्न’, ‘पद्म श्री’ और ‘पद्म भूषण’ जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

क्या 2026 में फिर दिखेंगे IPL में?

2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी सिर्फ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे हैं 2024 में घुटने की सर्जरी के बाद जब उन्होंने दमदार वापसी की और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया, तो फैंस की उम्मीदें फिर बढ़ गईं अब सबके मन में यही सवाल है - क्या माही 2026 में भी आईपीएल में नजर आएंगे? इसका जवाब सिर्फ धोनी ही जानते हैं, क्योंकि वो अपने फैसले वक्त से पहले नहीं लेते - ना जल्दबाजr, ना देर, बस सही टाइमिंग. 

Also read : ट्रैवल फूड सर्विसेज : खुल गया 2,000 करोड़ का IPO, क्‍या आपको 1,100 रुपये के प्राइस बैंड पर करना चाहिए सब्‍सक्राइब

Captain Cool को ट्रेडमार्क कराने की धोनी ने की पहल

इस बीच महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सरनेम ‘Captain Cool’ को कानूनी रूप से ट्रेडमार्क कराने की पहल की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2025 के आखिर में उनका यह आवेदन भारतीय ट्रेडमार्क रजिस्ट्री में दर्ज हुआ और 16 जून को इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार भी कर लिया गया. यह ट्रेडमार्क मुख्य रूप से खेल ट्रेनिंग, कोचिंग और मनोरंजन सेवाओं के लिए दर्ज किया गया है, जिससे कोई और व्यक्ति या संस्था इस नाम का व्यावसायिक इस्तेमाल धोनी की अनुमति के बिना न कर सके. इस कदम से धोनी ने साफ कर दिया है कि अब ‘Captain Cool’ सिर्फ एक सरनेम नहीं, बल्कि उनकी ब्रांड पहचान का हिस्सा है, जिसे वो भविष्य की योजनाओं में सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ms Dhoni Mahendra Singh Dhoni