scorecardresearch

Fake News: आर अश्विन ने दे दी इस क्रिकेटर को श्रद्धांजलि, फिर पता चला वो तो जिंदा हैं! वीवीएस लक्ष्मण ने जताई खुशी

Heath streak Fake News: हीथ स्ट्रीक से ओलंगा की चैट हुई, जिसके बाद पुष्टि हुई कि स्ट्रीक जिंदा हैं. ओलंगा ने स्ट्रीक के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी 'X' पर शेयर किया.

Heath streak Fake News: हीथ स्ट्रीक से ओलंगा की चैट हुई, जिसके बाद पुष्टि हुई कि स्ट्रीक जिंदा हैं. ओलंगा ने स्ट्रीक के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी 'X' पर शेयर किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Cricket News

Heath streak News: जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर रहे हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं. (Twitter/ZimCricket)

Heath streak is alive: जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर रहे हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं. इसके पहले उनकी डेथ की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर चल रही थी. हीथ स्ट्रीक के टीम मेट रहे हेनरी ओलंगा ने भी पहले उनकी मौत को लेकर पुष्ट‍ि की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने यह ट्वीट डिलीट कर दिया और उनके जिंदा होने की पुष्टि की. उन्‍होंने स्‍ट्रीक के साथ हुई चैट का भी स्‍क्रीनशॉट डाला है. बता दें कि जब सोशल मीडिया पर पहले स्‍ट्रीक के न होने की खबर आई तो भारत के आर अश्विन समेत कई खिलाडि़यों ने शोक जताना भी शुरू कर दिया था.

आर अश्विन ने भी दुख जताया था

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी स्ट्रीक की मौत होने की खबर पर प्रतिक्रिया दी और दुख जताया था. अश्विन ने ट्वीट किया कि हीथ स्‍ट्रीक नहीं रहे. दुखद, बहुत दुखद. सोशल मीडिया पर हेनरी ओलंगा के ट्ववीट के बाद कई क्रिकेटर्स ने हीथ स्ट्रीक को श्रद्धांजल‍ि देना शुरू कर दिया था.

Advertisment

ओलंगा ने की जिंदा होने की पुष्टि

हीथ स्ट्रीक से ओलंगा की चैट हुई, जिसके बाद पुष्टि हुई कि स्ट्रीक जिंदा हैं. ओलंगा ने स्ट्रीक के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट भी 'X' पर शेयर किया. ओलंगा ने लिखा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाहों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. मैंने अभी उससे बात की है. थर्ड अंपायर ने उन्‍हें वापस बुला लिया.

उनकी जिंदा होने की खबर सुनकर वीवीएस लक्ष्‍मण समेत कई क्रिकेटर्स ने खुशी जताई. इसी बीच हीथ स्ट्रीक ने एक स्‍पेर्ट वेबसाइट से कहा कि मैं अब बेहतर हूं और ठीक हो रहा हूं. स्ट्रीक का दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑन्कोलॉजिस्ट से इलाज चल रहा है.

पहले ओलंगा ने क्‍या किया था ट्विट

इसके पहले हेनरी ओलंगा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया से चले गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के महान क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही. बाद में ओलंगा ने निधन वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया.

स्‍ट्रीक के नाम क्‍या हैं रिकॉर्ड

स्ट्रीक ने 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले. दोनों फॉर्मेट में 4933 रन बनाए और 455 विकेट लिए. टेस्ट में 1990 रन और 216 विकेट और वनडे में 2943 रन और 239 विकेट हासिल किए. स्ट्रीक आज तक जिम्बाब्वे के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2000 रन और 200 विकेट लिए हैं. स्ट्रीक 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे. उन्होंने अक्टूबर 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद स्ट्रीक ने बांग्लादेश के कोच के रूप में काम किया. वह 2018 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बॉलिंग कोच भी थे.

Indian Cricket Team Sports