/financial-express-hindi/media/media_files/4mZqIgCk4m8MWsLE0mB0.jpg)
वेस्टइंडीज के बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत दूसरी बार बना T20 वर्ल्ड चैंपियन. (Image: X/@BCCI)
T20 World Cup prize money: भारत 17 साल बाद फिर से टी20 वर्ल्ड चैंपियन (T20 World) बना. पिछले महीने 29 जून को भारत ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस (Barbados) में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया. बारबाडोस की धरती पर तिरंगा लहराने वाली टीम इंडिया के लिए बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट यानी बीसीसीआई (BCCI) ने 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी की घोषणा की. टूर्नामेंट खेलने गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम, हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और टीम सेलेक्शन कमेटी के बीच मनी बटवारा कैसे हुआ? रिजर्व खिलाड़ियों के हिस्से कितने रुपये आए. एक भी मैच न खेलने वाले खिलाड़ियों पर कितने रुपयों की बारिश हुई यहां सभी डिटेल देखिए.
वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमी पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी और विश्व चैंपियन का ताज फिर से एक बार अपने सिर सजाया. टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी. प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 125 करोड़ प्राइज मनी में से विजेता टीम के हिस्से 75 करोड़ मिलने वाले हैं. यानी 15 सदस्यीय टीम में शामिल हर एक खिलाड़ी को 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनमें तीन ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें इस दौरे पर किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला सका. इस खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल शामिल रहे. 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा रहे इन तीनों खिलाड़ियों को भी 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे सहित कोचिंग ग्रुप में शामिल हर प्रमुख कोच को 2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अध्यक्ष अजीत अगरकर सहित सीनियर सेलेक्शन कमेटी के पांच सदस्यों में से हर एक को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. बैकरूम के बाकी स्टाफ को भी पुरस्कृत किया जाएगा. तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मालिश करने वाले और ताकत और कंडीशनिंग कोच हर एक को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे. रिजर्व खिलाड़ियों को भी करोड़ो को बारिश होनी है. 2024 के T20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन कमेटी ने रिंकू सिंह, शुभमन गिल, अवेश खान और खलील अहमद को बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुना था. इन खिलाड़ियों को भी 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
ऐसे बंटी 125 करोड़ प्राइज मनी
5 करोड़ हर एक खिलाड़ी | T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम |
2.5 करोड़ हर एक कोच | हेड कोच राहुल द्रविड़, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बॉलिंग कोच पारस |
2 करोड़ हर एक के लिए | 3 फिजियोथिरैपिस्ट, 3 थ्रोडाउन स्पेशियलिस्ट, 2 मसाजर, 1 स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच |
1 करोड़ हर एक के लिए | 5 सेलेक्टर और 4 रिजर्व खिलाड़ी |
वर्ल्ड कप के लिए गए भारतीय दल में कुल 42 लोग थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम के वीडियो एनालिस्ट, मीडिया अधिकारियों सहित टीम के साथ दौरे पर बीसीसीआई स्टाफ और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर को भी प्राइज मनी का कुछ हिस्सा मिलना है. बीृसीसीआई के सूत्रों के हवाले इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को बीसीसीआई से मिलने वाली प्राइज मनी के बारे में सूचित कर दिया गया है औरसभी से इनवाइस जमा करने के लिए कहा गया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम द्वारा टी20 विश्व कप जीतने के एक दिन बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्राइज मनी की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ये प्राइज मनी सभी के हिस्से है. जिसमें खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, कोच और चयनकर्ता शामिल हैं. इसमें तीन फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन, योगेश परमार और तुलसी राम युवराज हैं; तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघविन्द्र दवगी, नुवान उडेनेके और दयानंद गरानी और दो मालिश करने वाले राजीव कुमार और अरुण कनाडे और सोहम देसाई स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी टीम के लिए 11 करोड़ रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. इसके अलावा आईसीसी ने भी भारतीय टीम को 20 करोड़ रुपये से अधिक की प्राइज मनी दी है.