scorecardresearch

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इस बार दिखेंगे ये बदलाव, क्रिकेट फैन समझ लें नए नियम

Cricket World Cup: 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार टूर्नामेंट के दौरान नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. अगर आप क्रिकेट फैन्स हैं तो यहां डिटेल देख सकते हैं.

Cricket World Cup: 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार टूर्नामेंट के दौरान नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. अगर आप क्रिकेट फैन्स हैं तो यहां डिटेल देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
A view of Narendra Modi Stadium ahead of the ICC Cricket World Cup | ODI World Cup | Men's Cricket World cup | ICC World Cup | Cricket World Cup New Rule

ICC World Cup 2023: बतौर क्रिकेट फैन वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ये नियम आपको जान लेनी चाहिए. (ANI Photo)

ICC Men's Cricket World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) गुरूवार, 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस सिलसिले में आईसीसी ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इस बार के टूर्नामेंट में पिछले वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) से कुछ नियम अलग होंगे. बतौर क्रिकेट फैन वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ये नियम आपको जान लेनी चाहिए.

मैच टाई होने पर होगा सुपर ओवर

वनडे वर्ल्डकप 2023 में कोई मुकाबला टाई होता है तो, इसका फैसला सुपर ओवर में होगा. अगर सुपर ओवर में भी टाई हो जाता है, तो जब तक कोई टीम नहीं जीतेगी तब तक सुपर ओवर होगा. 2019 वर्ल्डकप में यह नियम अलग था. उस टूर्नामेंट में सुपर ओवर टाई होने पर बाउंड्री काउंट के जरिए विजेता टीम चुनने का नियम था, जिसके चलते इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मैच टाई रहा था. उसके बाद सुपर ओवर खेला गया था. सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई रहा था. जिसके बाद बाउंड्री काउंट किया गया और मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया गया था.

Advertisment

Also Read: ICC World Cup 2023: भारत-पाकिस्‍तान के हाई वोल्‍टेज मैच का बुखार, अहमदाबाद में होटल बुकिंग 777% बढ़ी, हवाई किराया 3 गुना तक महंगा

2019 वर्ल्डकप से ये नियम भी अगल होंगे

इस बार के वर्ल्डकप में कन्कशन सबस्टिट्यूट देखने को मिलेंगे. अगर किसी खिलाड़ी को सर में चोट लगती है तो उसकी जगह कन्कशन के तौर पर दूसरे खिलाड़ी को मैच में उतारा जा सकता है. इसके साथ ही अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती है तो आखिरी ओवरों में उसे एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे में रखने होंगे.

World Cup Cricket World Cup Icc World Cup 2023