scorecardresearch

ICC World Cup 2023 Points Table: वर्ल्‍ड चैंपियन टीम बॉटम 2 में, भारत नंबर 1, आधे टूर्नामेंट के बाद कौन सी टीम कहां पर

ICC World Cup 2023 Semifinal race: अबतक के मुकाबलों से जो ट्रेंड मिला है, उससे साफ है कि कोई भी मैच आसान नहीं है. अफगानिस्‍तान ने जहां इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान को हराया है, वहीं नीदरलैंड भी साउथ अफ्रीका को हरा चुका है.

ICC World Cup 2023 Semifinal race: अबतक के मुकाबलों से जो ट्रेंड मिला है, उससे साफ है कि कोई भी मैच आसान नहीं है. अफगानिस्‍तान ने जहां इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान को हराया है, वहीं नीदरलैंड भी साउथ अफ्रीका को हरा चुका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023 Points Table: टूर्नामेंट के लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं और टॉप 4 की स्थिति कुछ कुछ अब नजर आने लगी है. (PTI)

ICC World Cup 2023 Updates: World Cup 2023 Schedule, Match Fixtures, Points Table: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 तकरीबन अपने बीच के फेज में है. टूर्नामेंट के लगभग आधे मैच खेले जा चुके हैं और टॉप 4 की स्थिति कुछ कुछ अब नजर आने लगी है. ऐसा लग रहा है भारत सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई कर जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड में भी इस रेस में अभी अन्‍य टीमों से आगे दिख रहे हैं. यानी इन 3 टीमों के सेमीफाइनल में पहुचने के चांस सबसे ज्‍यादा हैं. बची चौथी टीम के लिए संभावनाएं तो इसमें कई टीमें दावेदार हैं.

फिलहाल अबतक के मुकाबलों से जो ट्रेंड मिला है, उससे यह तो साफ है कि कोई भी मैच आसान नहीं है. कोई भी टीम किसी टीम को मैच हरा सकती है. अफगानिस्‍तान ने जहां इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान को हराया है, वहीं नीदरलैंड भी साउथ अफ्रीका को हरा चुका है. इसलिए फाइनल 4 के बारे में अभी से कुछ कहना जल्‍दबाजी होगी. अबतक सिर्फ एक ही टीम अजेय रही है और वह है टीम इंडिया. भारत ने अभी सभी 5 मैच जीते हैं और प्‍वॉइंट टेबल में नंबर 1 है. वहीं पिछली बार की वर्ल्‍ड कप विजेता टीम इंग्‍लैंड बॉटम 2 में है. इंग्‍लैंड 9वें नंबर पर है और उससे नीचे सिर्फ बांग्‍लादेश है.

Advertisment

Virat Kohli Master of Chase: किंग कोहली नहीं अब कहिए चेज मास्टर विराट, जीत दिलाने में नंबर 1, ये हैं सबसे बड़े 5 मैच विनर

लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीमMatchWinLoseNRRPoint
भारत550+1.35310
साउथ अफ्रीका541+2.3708
न्यूजीलैंड541+1.4818
ऑस्‍ट्रेलिया422-0.1934
पाकिस्तान523-0.4004
अफगानिस्तान523-0.9694
नीदरलैंड413-0.7902
श्रीलंका413-1.0482
इंग्लैंड413-1.2482
बांग्लादेश514-1.2532

कहां देख सकते हैं मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच अगर आपको फ्री में देखना है तो इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप अपने फोन पर इंस्टाल करना होगा. हॉटस्टार पर आप वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे. लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी पर अगर आप हॉटस्टार के जरिए मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं. ओटीटी के अलावा अगर आप इन मैचों का लुत्फ टीवी पर उठाना चाहते हैं तो आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल नंबर 1 पर जाना होगा. जहां आप कॉमेंट्री के साथ मैच का मजा ले पाएंगे.

Star Sports 1
Star Sports 1 HD
Star Sports 1 HINDI
Star Sports 1 HINDI HD
Star Sports 1 TELUGU
Star Sports 1 TELUGU HD
Star Sports 1 TAMIL
Star Sports 1 TAMIL
HD Star Sports 1 KANNADA

ICC World Cup 2023: Rohit vs Virat vs Sachin, वाकई रोहित शर्मा वर्ल्‍ड कप में हैं बेस्‍ट इंडियन बल्‍लेबाज?

भारत के बचे मैच कब कब खेले जाएंगे

29 अक्टूबर 2023: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर 2023: भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर 2023: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर 2023: भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरू

Cricket World Cup Icc World Cup 2023